देवघर: वैदिक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच देवाधिदेव की नगरी में आज से सावन मेले की शुरुआत हो गई. सावन के पहले दिन ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इससे पहले देवघर के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ भोलेनाथ के दर पर मत्था टेका.
ये भी पढ़ें-सावन को लेकर पहाड़ी मंदिर तैयार, शिवभक्तों के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था
बाबा भोले की पूजा अर्चना
इस दौरान बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने तमाम अधिकारियों को विशेष पूजा अर्चना करवाई. इसके बाद मेले को सुचारू रूप से सफल संचालन की कामना को लेकर सभी अधिकारी बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए. वहीं, जिलाधिकारी और उपायुक्त ने मेले की सफल संचालन को लेकर बाबा से कामना की.