देवघर: कोविड 19 को लेकर देश में लगे लॉकडाउन की समाप्ति की तारीख 3 मई है. ऐसे में अगर लॉकडाउन टूटता है तो जसीडीह आरपीएफ ने उसके बाद का सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन समाप्ति के बाद अगर रेल परिचालन की शुरुआत होती है, जसीडीह आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंस के साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया है.
यात्रियों को आरपीएफ की प्लानिंग के मुताबिक ही यात्रा करनी होगी. प्लान के मुताबिक सबसे पहले यात्री टिकट काउंटर पहुचता है, ऐसे में जसीडीह आरपीएफ ने टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक पहुचने के लिए सुरक्षा घेरा और सोशल डिस्टेंस के अनुपालन की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें- वाह रे सरकारी व्यवस्था!, गरीबी पर भारी पड़ी ममता, बेटी के लिए मां बनी एम्बुलेंस
उसके बाद प्लेटफार्म प्रवेश से पहले सभी यात्रियों को सेनेटाइज किया जाएगा. उसके बाद प्लेटफार्म पहुचते ही आरपीएफ के जवान यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे. जिसके बाद सभी को सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए गए सुरक्षा घेरा से ही गुजरना पड़ेगा. बता दें कि रेल यात्रा करने के लिए यात्रियों को दो घंटा पहले स्टेशन पहुंचना होगा. जिसके बाद स्टेशन प्रवेश करने से पहले टीटीई टिकट चेक करेंगे. जिसके बाद प्लेटफार्म पर बनाये गए सुरक्षा घेरा के साथ निर्देशित लाइन होकर दूसरे प्लेटफार्म पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में धनबाद रेल मंडल को हो रहा भारी नुकसान, फिर भी गढ़ दिया नया कीर्तिमान
अगर जसीडीह स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर जाना हो तो उसके लिए पहला फूट ओवरब्रिज होगा. अगर निकास करना है तो दूसरे फूट ओवरब्रिज का इस्तेमाल होगा. वहीं स्टेशन पहुचने वाले यात्रियों को कपड़ा या फिर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. देवघर जसीडीह स्टेशन पर अगर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान कोई डिटेक्ट होता है तो उसे क्वांरेटिन कर दिया जाएगा.
तैयार है आरपीएफ का प्लान
बहरहाल, कुल मिलाकर जसीडीह आरपीएफ पूरी तरह से खुद भी तैयार है, और कोरोना जैसी महामारी को मात देने का एक बेहतर प्लान भी तैयार किया है. जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सकेगा. अब बस इंतजार है तो रेल परिचालन के शुरुआत की.