देवघर: बाबा भोले का नगरी है देवघर. जहां बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ विराजमान है. यहां सलाना करोड़ों भक्तों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में 29 सितंबर को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघर आ रहे हैं और बाबा भोले की पूजा-अर्चना करेंगे. महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार महामहिम रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने से पहले भी बाबाधाम आ चुके है और राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बाबा दरबार आ रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला प्रशासन द्वारा महामहिम के आगमन पर हेलीपैड से बाबा मंदिर तक की सभी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बाबा मंदिर में वैदिक पुरोहितों सहित पूजा की पूरी व्यवस्था में जुट गई है.
ये भी देखें- देवघर में गरजे लालू के लाल तेजस्वी, कहा- मेरे जिगर में भी लालू का खून, नहीं करूंगा समझौता
बहरहाल, महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंदिर प्रशासन भी तैयारी में जुटा है.