देवघर: जिले के टाभाघाट निवासी राजा अंसारी की जिंदगी पिछले 6 महीनों से बेड़ियों से जकड़ी हुई थी, लेकिन देवघर कोर्ट ने परिजनों के आग्रह पर इस मामले को संज्ञान लिया और जिला जज एपीएन पांडे कानून के दायरे में रहकर जिला प्रशासन सिविल सर्जन के मदद से राजा को बेड़ियों से मुक्त करा लिया गया और अब इसे रांची रिनपास भेजा जा रहा है.
परिजन बताते हैं कि 6 महीनों से राजा को बेड़ियों में जकड़ कर रखा जा रहा था, क्योंकि उन्हें डर था कि यह लोगों को नुकसान न पहुंचा दे. वहीं, जिला जज एपीएन पांडे का कहना है कि राजा को भी जीने का अधिकार है. परिजन गरीब है लिहाजा सही से इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में बेड़ियों से मुक्त कर इसे रांची रिनपास भेजा जा रहा है ताकि इसका समुचित इलाज हो सके और यह सामान्य व्यक्तियों की तरह जी सके.
ये भी देखें- 29 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देवघर भ्रमण, जिला प्रशासन रेस
बहरहाल, देवघर सदर अस्पताल से इसे एंबुलेंस से रांची भेजा गया. जिला जज की इस दरियादिली से लोगों में उम्मीद जगी खासकर राजा के परिजन खुश हैं. राजा देवघर के टाभाघाट का रहने वाला है और इसके पिता किसान हैं जो बेहद गरीबी से जूझ रहे हैं. फिलहाल एक उम्मीद की किरण दिख रही है कि जिस तरीके से राजा अंसारी बेड़ियों से मुक्त हुआ है वैसे ही इलाज के बाद अपनी सामान्य जिंदगी भी व्यतीत करेगा.