देवघर: देवनगरी के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है, जहां रोजाना लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. एक ओर जहां पर्यटक नंदन पहाड़, त्रिकुट पहाड़, तपोवन पहाड़, नौलखा मंदिर, पागल बाबा आश्रम, सत्संग आश्रम जैसे कई पर्यटक स्थल हैं. वहीं, अब देवघर पर्यटक स्थलों में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है. जिले से लगभग 14 किलोमीटर दूर बिहार बॉर्डर से सटा पुनासी जलासय जो अब लगभग बन कर तैयार है अब इसके सौंदर्यीकरण के लिए पहल की जा रही है.
पुनासी डैम अब लगभग बनकर तैयार है. अब सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, जिसको लेकर जिला प्रशाशन और पर्यटक विभाग की पहल पर अब पुनासी डैम के मेढ़ पर सड़क बनाया जाएगा. इसके साथ ही दोनों और सुसज्जित भी किया जाएगा. इसके साथ ही वर्षों पहले बनाया गया अधूरा गेस्ट हाउस को फिर से निखारा जाएगा. कुल मिलाकर देवघर जिले में पर्यटक स्थलों में पुनासी डैम पर्यटक के क्षेत्र में एक और अध्याय जोड़ेगी.