ETV Bharat / city

NGT ने देवघर में बालू उठाव पर लगाई रोक, निर्माण कार्य होगा बाधित - देवघर न्यूज

एनजीटी ने देवघर में 12 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाने का आदेश दिया है. वहीं, जिले में बालू की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर खनन विभाग पूरी तरह उदासीन दिखाई दे रहा है.

देवघर में बालू उठाव पर रोक.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 11:23 AM IST

देवघर: जिले में आनेवाले समय में बालू की घोर दिक्कत होने वाली है. दरअसल, आगामी 12 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक एनजीटी ने बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. वहीं, खनन विभाग बालू की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पूरी तरह उदासीन दिखाई दे रहा है.

एनजीटी ने देवघर में बालू उठाव पर लगाई रोक.

खनन विभाग के अनुसार, देवघर में कुल 9 घाटों का चयन बालू उठाव के लिए किया गया है. जिसमें वन विभाग के द्वारा एक घाट पर पहले से रोक लगा दी गई है, जबकि पुल सुरक्षा के मद्देनजर एक अन्य घाट पर बालू उठाने पर पाबंदी है. झारखंड खनिज विकास निगम बाकी 7 घाटों से बालू को उठाने की जिम्मेदारी कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं को देने पर विचार कर रही है और यह प्रक्रिया 12 जून से पहले पूरा होना काफी मुश्किल है.

गौरतलब है कि श्रावणी मेले के दौरान दुम्मा से लेकर भूतबंग्ला कांवरिया पथ पर भारी मात्रा में बालू को बिछाया जाता है और जिले में निर्माण कार्य भी काफी तेज गति से चल रही है. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि खनन विभाग बालू उठाव पर रोक लगने के बाद क्या वैकल्पिक व्यवस्था करती है.

देवघर: जिले में आनेवाले समय में बालू की घोर दिक्कत होने वाली है. दरअसल, आगामी 12 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक एनजीटी ने बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. वहीं, खनन विभाग बालू की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पूरी तरह उदासीन दिखाई दे रहा है.

एनजीटी ने देवघर में बालू उठाव पर लगाई रोक.

खनन विभाग के अनुसार, देवघर में कुल 9 घाटों का चयन बालू उठाव के लिए किया गया है. जिसमें वन विभाग के द्वारा एक घाट पर पहले से रोक लगा दी गई है, जबकि पुल सुरक्षा के मद्देनजर एक अन्य घाट पर बालू उठाने पर पाबंदी है. झारखंड खनिज विकास निगम बाकी 7 घाटों से बालू को उठाने की जिम्मेदारी कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं को देने पर विचार कर रही है और यह प्रक्रिया 12 जून से पहले पूरा होना काफी मुश्किल है.

गौरतलब है कि श्रावणी मेले के दौरान दुम्मा से लेकर भूतबंग्ला कांवरिया पथ पर भारी मात्रा में बालू को बिछाया जाता है और जिले में निर्माण कार्य भी काफी तेज गति से चल रही है. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि खनन विभाग बालू उठाव पर रोक लगने के बाद क्या वैकल्पिक व्यवस्था करती है.

Intro:देवघर आने वाले समय बालू की होगी घोर किल्लत,12 जून से 15 अक्टूबर तक NGT द्वारा बालू उठाव पर लगेगी रोक।


Body:एंकर देवघर में आने वाले समय मे बालू की घोर किल्लत होने वाली है। दरअसल आगामी 12 जून से 15 अक्टूबर तक ngt द्वारा बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। लेकिन, विभाग द्वारा इस दौरान बालू की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कोई तत्परता नही दिखाई जा रही है। खनन बिभाग के अनुसार देवघर में कुल 9 घाटों का बालू उठाव के लिए चयन किया गया है जिनमे से वन विभाग द्वारा एक घाट पर पहले से रोक लगा दी गयी है जबकि पुल की सुरक्षा के मद्दे नजर एक अन्य घाट से भी बालू उठाव पर पाबंदी है। बाकी 7 घाटों से बालू का उठाव का जिम्मा झारखंड खनिज विकास निगम द्वारा कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं को देंने पर विचार किया जा रहा है और इसकी प्रक्रिया 12 जून से पहले पूरी करना लगभग नामुमकिन हो चला है। ओर देवघर में आगामी श्रावणी मेले के दरम्यान कावरिया पथ में दुम्मा से लेकर भूतबंग्ला तक भारी मात्रा में बालू का बिछाव होता है साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्य भी तेज गति से चल रही है।हालांकि विभाग समय पर सभी प्रक्रियाएं पूरी करने ओर अवैध बालू उठाव पर रोक का दावा कर रहा है।


Conclusion:बहरहाल,12 जून से ngt द्वारा बालू उठाव पर रोक लगते ही जिले में हो रहे विकास कार्य ओर श्रावणी मेले में कावरिया पथ पर बालू बिछाव प्रभावित जरूर होगा ऐसे में खनन विभाग क्या वैकल्पिक व्यवस्था कर पाते है यह देखना दिलचस्प होगा।

बाइट राजेश कुमार,खनन पदाधिकारी देवघर।
नोट विसुअल रिपोटर एप से गयी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.