देवघर: अब सालों भर देवनगरी में एनडीआरएफ की टीम रहेगी. देवघर उपायुक्त की पहल पर मंजूरी मिल गई है. देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की पहल पर डीजी एनडीआरएफ के द्वारा देवघर में सालों भर एनडीआरएफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति की मंजूरी दे दी गई है.
आवासन की व्यवस्था मुहैया कराने का अनुरोध
इसको लेकर डीजी विजय कुमार सिन्हा, बिहटा 9 बटालियन एनडीआरएफ के 45 बल (एक पदाधिकारी सहित) के लिए आवश्यक सुविधाओं से युक्त आवासन की व्यवस्था मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है.
स्वीकृति दी गई
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वर्तमान में आवासन के लिए एनडीआरएफ के जवानों को उपलब्ध कराए गए आवासन स्थल (सांस्कृतिक विद्यालय, शिवगंगा के निकट, देवघर) में आवासन हेतु स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ें- बंद घर में सेंधमारी, नगद समेत 40 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ
सुखद संदेश
बहरहाल, बाबा मंदिर में सालों भर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम की सालों भर तैनाती काफी सुकून देने वाली पहल है. जो देश विदेश से आने वाले भक्तों के लिए एक सुखद संदेश है.