देवघर: जिले में कुल चार विधानसभा क्षेत्र के नाम हैं देवघर, मधुपुर, सारठ और जरमुंडी. 2019 विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर चुके है. ऐसे में बीजेपी से गठबंधन नहीं होने पर लोक जनशक्ति पार्टी ने झारखंड में 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
जारमुंडी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया है. जो लगातार जनता के बीच अपने नीति और सिद्धांतों से रूबरू होकर जनता को अपने पक्ष में करने में लग चुके हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है.
ये भी पढे़ं- पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं सरयू राय, समर्थन में जदयू ने नहीं किया नामांकन
जरमुंडी विधानसभा में गरीबी चरम पर
विधानसभा चुनाव 2019 में देवघर जिले के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी से प्रत्याशी और लोजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान की माने तो जरमुंडी विधानसभा में गरीबी चरम पर है. उनका कहना है कि किसानों के लिए सिंचाई से लेकर तमाम सुविधाओं के लिए कोई सिस्टम नहीं है. सड़कें पूरी तरह से बदहाल हैं.
जरमुंडी को मॉडल बनाने का दावा
वहीं बाबा बासुकीनाथ जारमुंडी विधानसभा में पड़ता है. ऐसे में यहां सालाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए सुख-सुविधा में पहल करना जैसे तमाम मूलभूत सुविधा जो अब तक बदहाल है. उनका दावा है कि जीते तो सबसे पहली प्राथमिकता होगी जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा बनाना.