देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के बीच 36 का आंकड़ा खत्म हो होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा कोई भी मौका नहीं होता जब गोड्डा सांसद देवघर डीसी मंजूनाथ को घेरने से चूक जाए. ताजा मामला देवघर एयरपोर्ट पर आज डीसी के जाने से जुड़ा है. गोड्डा सांसद ने अपने टि्वटर हैंडल पर ये आरोप लगाया है कि आज देवघर डीसी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर आकर देवघर एयरपोर्ट पर स्थापित अधिकारियों को धमकाया है. वहीं झामुमो नेताओं ने भी आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओ ने देवघर एयरपोर्ट पर अधिकारियों को धमकाया और जबरन चार्टर प्लेन के उड़ान के लिए क्लीयरेंस लिया.
ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case Dumka: सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा पहुंचे अंकिता के घर, परिजनों से की मुलाकात
निशिकांत दुबे ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'झारखंड सरकार के कहने पर देवघर जिला उपायुक्त देवघर एयरपोर्ट को बंद कराना चाहते हैं, बिना डायरेक्टर के इजाजत के उन्होंने घुसकर अधिकारियों को धमकाया. यह देश का एकमात्र उपायुक्त है जो पुलिस Escort व सायरन गाड़ी का उपयोग करता है.'
![BJP leaders threatened Deoghar airport staff](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dev-03-nishikantdubeymadeseriousallegationsagainstdc-dry-jh10030_01092022173923_0109f_1662034163_421.jpg)
हालांकि कई लोगों को कहना है कि देवघर डीसी गुरुवार को एयरपोर्ट पहुंचे और वहां तैनात एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ सख्ती से पेश आए इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है. यहां तक की एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक संदीप ढींगरा ने भी डीसी के विजिट जैसी बात से भी इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह यहां पर हैं ही नहीं.
दरअसल, सत्ताधारी दल को घेरने के लिए कल चार्टर्ड प्लेन से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा देवघर एयरपोर्ट पर उतरे. यहां से वह सीधे दुमका अंकिता के पीड़ित परिवार से मिलने गए और उसके बाद देवघर एयरपोर्ट से ही देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए. सूत्रों की मानें तो वापसी के दौरान तकनीकी कारणों से चार्टर्ड प्लेन को जाने की अनुमति नहीं मिल रही थी. लेकिन फिर भी दबाव बनाकर भाजपा नेताओं ने प्लेन को तो उड़ा लिया.
![BJP leaders threatened Deoghar airport staff](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dev-03-nishikantdubeymadeseriousallegationsagainstdc-dry-jh10030_01092022173923_0109f_1662034163_665.jpg)
जैसे ही इस बात की भनक जेएमएम को मिली जेएमएम ने इस मामले को गृह मंत्रालय और उड्डयन मंत्री को ट्विट कर दिया. जब देवघर डीसी एयरपोर्ट का दौरा किया तब गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने डीसी पर कई आरोप मढ़ दिए टि्वटर हैंडल में गोड्डा सांसद ने यह भी कह दिया कि देश के कैसे मात्र डीसी हैं जो चलते हैं तब सायरन बजता है. उन्होंने डीसी के अधिकार क्षेत्र पर भी सवाल खड़ा किया. बुधवार को भी गोड्डा सांसद ने राज्य सरकार के विधायकों का रांची एयरपोर्ट से रायपुर जाने के दौरान सिक्योरिटी जांच नहीं किए जाने का आरोप ट्विटर हैंडल पर लगाया गया था, जिसे बाद में सीआईएसएफ यानी कि एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी ने ऐसे आरोप को खारिज कर दिया.