ETV Bharat / city

देवघर: विवाहिता को जलाकर हत्या का प्रयास, जान बचाकर भागी महिला - देवघर में ससुराल वालों ने विवाहिता को मारने की कोशिश की

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है. जहां ससुराल वालों ने एक विवाहिता को जलाकर मारने की कोशिश की. महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रही.

In-laws tried to kill a married woman by burning in deoghar
विवाहिता को मारने की कोशिश
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:16 AM IST

देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के वंदे गांव की एक विवाहिता को ससुराल वालों ने जलाकर जान से मारने की कोशिश की. महिला खुद को बचाते हुए वहां से भाग निकली. इस दौरान महिला जख्मी हो गई. इस हादसे के बाद महिला ने ससुराल वालों पर देवघर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

In-laws tried to kill a married woman by burning in deoghar
आवेदन की कॉपी

बता दें कि जसीडीह थाना क्षेत्र के वंदे गांव की एक विवाहिता नीलम कुमारी की शादी देवघर के हिरना मुहल्ले में सुनील पंडित के साथ चार साल पहले हुई थी. पूरी हिन्दू रीति -रिवाज के साथ, उपहार स्वरूप, ढाई लाख रुपये नगद और 50 हजार का साजोसामान के साथ विदा किया गया था. सालभर अच्छा समय बीत जाने के बाद नीलम के ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद कई बार सुलह कर दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया गया. आखिरकार नीलम के ससुराल वाले हैवानियत पर उतर आए और बीते सोमवार को जलाकर मारने की कोशिश की गई. जिससे नीलम का कमर और हाथ जल गया.

ये भी देखें- तीन साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, डॉक्टरों ने अस्पताल में की थी खेलने की व्यवस्था

वहीं, देवघर महिला थाना में नीलम अपने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है और ससुराल पक्ष के सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है.

देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के वंदे गांव की एक विवाहिता को ससुराल वालों ने जलाकर जान से मारने की कोशिश की. महिला खुद को बचाते हुए वहां से भाग निकली. इस दौरान महिला जख्मी हो गई. इस हादसे के बाद महिला ने ससुराल वालों पर देवघर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

In-laws tried to kill a married woman by burning in deoghar
आवेदन की कॉपी

बता दें कि जसीडीह थाना क्षेत्र के वंदे गांव की एक विवाहिता नीलम कुमारी की शादी देवघर के हिरना मुहल्ले में सुनील पंडित के साथ चार साल पहले हुई थी. पूरी हिन्दू रीति -रिवाज के साथ, उपहार स्वरूप, ढाई लाख रुपये नगद और 50 हजार का साजोसामान के साथ विदा किया गया था. सालभर अच्छा समय बीत जाने के बाद नीलम के ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद कई बार सुलह कर दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया गया. आखिरकार नीलम के ससुराल वाले हैवानियत पर उतर आए और बीते सोमवार को जलाकर मारने की कोशिश की गई. जिससे नीलम का कमर और हाथ जल गया.

ये भी देखें- तीन साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, डॉक्टरों ने अस्पताल में की थी खेलने की व्यवस्था

वहीं, देवघर महिला थाना में नीलम अपने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है और ससुराल पक्ष के सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.