ETV Bharat / city

दहेज का दर्द और फिर सिस्टम की टीस, पति ने पत्नी को किया अधमरा, इमरजेंसी कॉल सेंटर नहीं उठाई फोन

देवघर के देवीपुर ब्लॉक के ब्रह्मु गांव में दहेज की मांग को लेकर दरिंदा बने पति ने अपनी पत्नी को सिर से पांव तक लहूलुहान कर अधमरा कर दिया. फिलहाल पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

author img

By

Published : Jun 9, 2019, 7:41 PM IST

दहेज के लिए महिला की पिटाई

देवघर: देवीपुर ब्लॉक के ब्रह्मु गांव में दहेज के लिए पति ने पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इधर इमरजेंसी कॉल सेंटर को बार-बार फोन करने के बाद भी किसी ने फोन रिसीव करने की जद्दोजहद नहीं की.

देखें वीडियो

सिस्टम का जानलेवा चेहरा!
पहले दहेज का दर्द और फिर सिस्टम की टीस. दहेज की खातिर दर्द झेलने की यह तस्वीर कोई नई तो नहीं. लेकिन सिस्टम का यह जानलेवा चेहरा बिल्कुल नया है. क्योंकि, जिन दावों और सुविधाओं का दम भरकर सरकारें सीना ठोंकती नजर आती हैं आज उनका चेहरा भी बेपर्दा हो गया.

तड़पती रही महिला
दरअसल, देवघर में दहेज की मांग को लेकर दरिंदा बने पति ने अपनी पत्नी को सिर से पांव तक लहूलुहान कर अधमरा कर दिया और जब अस्पताल लेकर जाने की बारी आई तो रही सही कसर इमरजेंसी कॉल सेंटर वालों ने पूरी कर दी. उधर फोन की घंटियां बजती रही और इधर महिला तड़पडती रही.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अमित शाह के साथ झारखंड बीजेपी की बैठक, कहा- अबकी बार 65 पार


महिला फिलहाल खतरे से बाहर
थक हार कर परिजनों ने ऑटो का जुगाड़ किया और आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना देवघर के देवीपुर ब्लॉक के ब्रह्मु गांव की है. जहां दहेज की मांग को लेकर दरिंदा बने पति ने पत्नी की इतनी पिटाई कर डाली कि उसकी जान पर बन आई.बहरहाल, खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में दर्द से कराहती दिखी महिला फिलहाल खतरे से बाहर है.

देवघर: देवीपुर ब्लॉक के ब्रह्मु गांव में दहेज के लिए पति ने पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इधर इमरजेंसी कॉल सेंटर को बार-बार फोन करने के बाद भी किसी ने फोन रिसीव करने की जद्दोजहद नहीं की.

देखें वीडियो

सिस्टम का जानलेवा चेहरा!
पहले दहेज का दर्द और फिर सिस्टम की टीस. दहेज की खातिर दर्द झेलने की यह तस्वीर कोई नई तो नहीं. लेकिन सिस्टम का यह जानलेवा चेहरा बिल्कुल नया है. क्योंकि, जिन दावों और सुविधाओं का दम भरकर सरकारें सीना ठोंकती नजर आती हैं आज उनका चेहरा भी बेपर्दा हो गया.

तड़पती रही महिला
दरअसल, देवघर में दहेज की मांग को लेकर दरिंदा बने पति ने अपनी पत्नी को सिर से पांव तक लहूलुहान कर अधमरा कर दिया और जब अस्पताल लेकर जाने की बारी आई तो रही सही कसर इमरजेंसी कॉल सेंटर वालों ने पूरी कर दी. उधर फोन की घंटियां बजती रही और इधर महिला तड़पडती रही.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अमित शाह के साथ झारखंड बीजेपी की बैठक, कहा- अबकी बार 65 पार


महिला फिलहाल खतरे से बाहर
थक हार कर परिजनों ने ऑटो का जुगाड़ किया और आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना देवघर के देवीपुर ब्लॉक के ब्रह्मु गांव की है. जहां दहेज की मांग को लेकर दरिंदा बने पति ने पत्नी की इतनी पिटाई कर डाली कि उसकी जान पर बन आई.बहरहाल, खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में दर्द से कराहती दिखी महिला फिलहाल खतरे से बाहर है.

Intro:देवघर दहेज़ के लिए दरिंदा बने पति की शर्मनाक करतूत, पत्नी को अधमरा छोड़ हुआ फ़रार।

Body:एंकर देवघर पहले दहेज़ का दर्द और फिर सिस्टम की टीस। दहेज़ की ख़ातिर दर्द झेलने की यह तस्वीर कोई नई तो नहीं लेक़िन, सिस्टम का यह जानलेवा चेहरा बिल्कुल नया है क्योंकि, जिन दावों और सुविधाओं का दंभ भरकर सरकारें सीना ठोंकती नज़र आती हैं आज उनका चेहरा भी बेपर्दा हो गया। जी हां, पहले तो दहेज़ की मांग को लेकर दरिंदा बने पति ने अपनी पत्नी को सर से पांव तक लहूलुहान कर अधमरा कर दिया और जब अस्पताल लेकर जाने की बारी आई तो रही सही कसर इमरजेंसी कॉल सेंटर वालों ने पूरी दी। उधर फ़ोन की घंटियां बजती रही और इधर महिला तड़पडती रही। थक हार कर परिजनों ने ऑटो का जुगाड़ किया और आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना देवघर के देवीपुर ब्लॉक के ब्रह्मु गांव की है। जहां दहेज़ की मांग को लेकर दरिंदा बने पति ने अपनी पत्नी की इतनी पिटाई कर डाली कि, उसकी जान पर बन आई।

Conclusion:बहरहाल, खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में दर्द से कराहती दिखी महिला फ़िलहाल खतरे से बाहर है लेकिन, इस तस्वीर ने न सिर्फ समाज के ठेकेदारों बल्कि, सरकार और सिस्टम के मुंह पर भी कालिख़ पोत डाली है।

बाइट पीड़िता का भाई।
बाइट चोकीदार देवीपुर थाना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.