देवघर: जिले की महिलाओं में होली की खुमारी चढ़ने लगी है. होली से पहले ही होली के रंग में महिलाएं डूबने लगी हैं. इस क्रम में जिले की महिलाओं ने होली के लिए बेहतर संदेश देने वाली होली खेली.
ये भी पढ़ें-सुनियोजित था लोहरदगा दंगा, सरकार के संरक्षण में हुआ फसाद: बाबूलाल मरांडी
बता दें कि ये महिलाएं पिछले 11 सालों से होली मिलन समारोह का आयोजन करती आ रही है. इसके जरिए ये महिलाएं लोगों को होली के अवसर पर बेहतर संदेश देने की कोशिश करती हैं. महिलाएं बताती है कि देवघर के ज्यादातर इलाके ड्राई जोन में तब्दील हो गए हैं लिहाजा होली को रंगों के साथ बेहतर संदेश देते हुए मनाया जाए तो होली के रंग खुशियों में तब्दील हो जाते हैं.
बहरहाल, महिलाओं ने इस मौके पर सूखी होली खेली. महिलाओं का कहना है कि पानी की कमी को देखते हुए इस बार पानी बचाओ होली खेलो का स्लोगन दिया गया है. इनका मानना है कि होली जितना मस्ती भरा पर्व है, यह तब बदरंग हो जाता है जब लोग जबरन होली खेलते हैं या घटिया रंगों का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ-साथ होली के नाम पर नशा भी करते हैं जिससे होली की खुशियां कई परिवारों के लिए आफत लेकर आ जाती है.
होली के रंग खुशियों भरा रहे इसके लिए महिलाओं ने सूखी होली खेलने का निर्णय लिया है और इसी संदेश को राधा और कृष्ण के जरिए बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए हमजोली क्लब ने राधा कृष्ण के साथ सूखी होली खेली जिसमें गुलाल और फूलों का इस्तेमाल किया गया.