देवघर: इन दिनों लगातार उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. हालांकि हल्की फुल्की बारिश जरूर हो रही थी. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा था. इस बीच दोपहर में ही पूरे देवनगरी में अंधेरा छा गया और घने बादल के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे पूरा वातावरण ठंडा हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, ठेकेदारों की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की
मानसून सक्रिय रहेगा
रांची मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में मानसून फिर से सक्रिय होगा. जिससे भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. रांची मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी इलाके गिरिडीह, देवघर, चतरा और कोडरमा में 27 और 28 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है. आने वाले समय में 24 जिलों में से 4 जिले गुमला, देवघर, खूंटी, पाकुड़ में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन सामान्यता सभी जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा और जोर पकड़ेगा.