ETV Bharat / city

देवनगरी में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत - रांची मौसम विभाग की खबरें

देवनगरी देवघर में झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि दोपहर से ही देवघर में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, रांची मौसम विभाग के अनुसार, 27-28 जून को कई जिलों में तेज गर्जन के साथ जोरदार बारिश की संभावना है.

Heavy rain in deoghar, jharkhand weather, weather in deoghar, rain in deoghar, news of Ranchi Meteorological Department, देवघर में हुई जोरदार बारिश, झारखंड का मौसम, देवघर में बारिश, रांची मौसम विभाग की खबरें
देवघर में बारिश
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:58 PM IST

देवघर: इन दिनों लगातार उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. हालांकि हल्की फुल्की बारिश जरूर हो रही थी. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा था. इस बीच दोपहर में ही पूरे देवनगरी में अंधेरा छा गया और घने बादल के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे पूरा वातावरण ठंडा हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

देखें पूरी खबर
अलर्ट जारी
बहरहाल, इस दफे मानसून समय पर आने से बारिश भी अच्छी खासी हो रही है, जो किसानों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है. इस साल पिछले साल में हुई सुखाड़ से नुकसान की भरपाई की भी उम्मीद लगाई जा रही है. हालांकि 27-28 जून को कई जिलों में तेज गर्जन के साथ जोरदार बारिश की संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, ठेकेदारों की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की

मानसून सक्रिय रहेगा

रांची मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में मानसून फिर से सक्रिय होगा. जिससे भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. रांची मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी इलाके गिरिडीह, देवघर, चतरा और कोडरमा में 27 और 28 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है. आने वाले समय में 24 जिलों में से 4 जिले गुमला, देवघर, खूंटी, पाकुड़ में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन सामान्यता सभी जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा और जोर पकड़ेगा.

देवघर: इन दिनों लगातार उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. हालांकि हल्की फुल्की बारिश जरूर हो रही थी. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा था. इस बीच दोपहर में ही पूरे देवनगरी में अंधेरा छा गया और घने बादल के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे पूरा वातावरण ठंडा हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

देखें पूरी खबर
अलर्ट जारी
बहरहाल, इस दफे मानसून समय पर आने से बारिश भी अच्छी खासी हो रही है, जो किसानों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है. इस साल पिछले साल में हुई सुखाड़ से नुकसान की भरपाई की भी उम्मीद लगाई जा रही है. हालांकि 27-28 जून को कई जिलों में तेज गर्जन के साथ जोरदार बारिश की संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, ठेकेदारों की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की

मानसून सक्रिय रहेगा

रांची मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में मानसून फिर से सक्रिय होगा. जिससे भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. रांची मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी इलाके गिरिडीह, देवघर, चतरा और कोडरमा में 27 और 28 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है. आने वाले समय में 24 जिलों में से 4 जिले गुमला, देवघर, खूंटी, पाकुड़ में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन सामान्यता सभी जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा और जोर पकड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.