देवघर: बुधवार को देवघर स्थित बैजनाथपुर चौक के पास बंधा मोहल्ले में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया. किसी भी स्थानीय ने घायल को अस्पताल भेजना मुनासिब नहीं समझा.
घायल को गोद में उठाकर ले गए थाना प्रभारी
सूचना मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी राजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचे और सबसे पहले घायल मजदूर को गोद में उठाकर घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर चलकर मुख्य सड़क पर स्थित अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ शहर के बीचों-बीच गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
पुलिस का मानवीय चेहरा
भले पुलिस पर आए दिन लापरवाही का आरोप लगते रहे हों, मगर आज जिस तरह मानवता का परिचय दिया है, उस वजह से रिखिया थाना प्रभारी की लोग चर्चा जरूर कर रहे हैं.