देवघर: बीते 10 अप्रैल को देवघर नगर थाना क्षेत्र के शिवराम झा चौक पर स्थित सीएसपी केंद्र में लूट की कोशिश में नाकाम होने के बाद संचालक को गोली मार दी गई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि इस वारदात में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इंसास राइफल के साथ 4 उग्रवादी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में झाझा का सूरज राउत, मालेपुर का शंभू राउत, संग्रामपुर का मिथिलेश दास, बैजनाथपुर का छोटे लाल तुरी, गिधनी का रूपलाल कुमार और झाझा के प्रिंस कुमार शामिल हैं. एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.
लूटकांड में 9 अपराधी शामिल थे
जांच के क्रम में इस बात की जानकारी मिली कि सीएसपी लूटकांड में 9 अपराधी शामिल थे. इस कांड को अंजाम देने के लिए चार मोटरसाइकिल सवार अपराधी सीएसपी पहुंचे थे. इनमें रूपलाल, सतीश, रामबालक और सत्तू महाराज का बेटा शामिल था, जबकि सीएसपी संचालक को अपराधी गोरेलाल और चंदन ने गोली मारी थी. घटना के समय पुलिस पर नजर रखने में अपराधी सूरज कुमार, प्रिंस कुमार और सत्तू महाराज के दामाद शामिल थे.
वहीं, एसपी ने बताया कि कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहरहाल, पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 अवैध देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, 1 लोहे का पंच और 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं.