देवघरः मकर संक्रांति को लेकर अहले सुबह से ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. देवघर के मकर संक्रांति की पौराणिक परंपराओं के अनुसार आज के दिन बाबा मंदिर में स्थानीय लोग शिवगंगा में मकर स्नान कर बाबा भोले को तिल के लड्डू का भोग लगाते है. उसके बाद ही अपने अपने घरों में मकर संक्रांति मानते हैं.
पुरोहितो की मानना है कि आज के दिन बाबा बैद्यनाथ को संक्रांति पूजा के बाद तिल का भोग लगाया जाता है जो एक महीने तक लगातार चढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही बाबा भोले को खिचड़ी का भी भोग लगाया जाएगा जो की बाहर से ही अर्पण किया जाता है. आज के दिन बाबा भोले को तिल का लड्डू चढ़ाने के बाद गरीबो में तिल और कंबल बांटते हैं. इससे अक्षय फल की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें- जेवीएम के कदम बीजेपी की ओर हैं, लेकिन मेरे नहीं: प्रदीप यादव
बहरहाल, बाबा मंदिर में मकर संक्रांति को लेकर भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था और सुगमता पूर्वक पूजा अर्चना के लिए मुकम्मल तैयारियां भी कर लिया गया है. वहीं मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त का कहना है कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बाबा मंदिर में की सभी तैयारियां कर ली गयी है और बाबा मंदिर आये भक्त की सुरक्षा के लिए मोटरसाइकिल दस्ते के साथ साथ क्यूआरटी टीम भी लगाई गई है.