देवघरः गोड्डा सीट को लेकर महागठबंधन में शामिल जेवीएम और कांग्रेस के बीच अनबन जारी है. इसकी एक बानगी कांग्रेस की तरफ से आयोजित रैली में साफ देखने को मिली. इस दौरान जमकर गुटबाजी देखने को मिली. कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं की दावेदारी पेश करते नजर आये.
कांग्रेस की रैली में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष और झारखंड प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मौजूदगी में जमकर गुटबाजी नजर आई. रैली में शामिल भीड़ अपने अपने नेता को टिकट के दावेदार के रूप पेश करते हुए जमकर नारेबाजी की. एक वक्त तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि खुद आरपीएन सिंह को सामने आकर शांत रहने की अपील करनी पड़ी.
दरअसल, गोड्डा सीट को लेकर जेवीएम ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन रहे या न रहे इस सीट से उनके उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस इस सीट को परंपरागत बताते हुए अपनी मांग पर अड़ी हुई है. हालांकि, रैली को संबोधित करने वाले तमाम नेताओं की मांग को दरकिनार करते हुए आरपीएन सिंह ने साफ किया कि अभी गोड्डा सीट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन, उनके रुख ने यह जरूर साफ कर दिया है कि गोड्डा सीट की कीमत पर महागठबंधन में दरार नहीं पड़ने दी जाएगी.
बहरहाल, कांग्रेस की रैली में जिस तरह की गुटबाजी देखने को मिली वह महागठबंधन और कांग्रेस दोनों के लिए बेहतर संकेत नहीं हैं. अगर यही आलम रहा तो बीजेपी के खाते से गोड्डा सीट खीचने की कोशिश, महज सपना साबित होकर न रह जाए.