देवघर: मधुपुर के रेलवे परिसर और रेलवे कॉलोनी में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़े का आगाज किया गया. जहां रेलवे प्रशासन के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत रेल कर्मचारी और भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
जानकारी के अनुसार 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा. वहीं, मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने रेलवे परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया. नाटक के कलाकारों ने यात्रियों से जहां तहां गंदगी नहीं फैलाने की अपील की.
ये भी देखें- देवघर AIIMS में पढ़ाई शुरू, 2019 सत्र में 50 सीटों पर हुआ एडमिशन
इस अवसर पर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शंका मंडल ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. स्वच्छता पखवाड़ा 30 सितंबर तक चलाया जाएगा. इसके तहत रेलवे कॉलोनी, रेलवे कार्यालय, अस्पताल समेत अन्य जगह में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों ने श्रमदान कर साफ-सफाई की गई है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता अपनाने के लिए रेल कर्मियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया है.