देवघर: झारखंड के चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन आज (26 सितंबर) अपने पूरे परिवार के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विधि विधान के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. भगवान भोले बाबा से उन्होंने देश और राज्य के लिए समृद्धि की कामना की.
ये भी पढ़ें- पांच महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
शनिवार रात ही पहुंच गए थे देवघर
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन शनिवार (25 सिंतब) देर शाम ही देवघर पहुंच गए थे. जहां उनका देवघर के जिला एवं कार्यवाहक सत्र न्यायाधीश अनिल मिश्रा और प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया.
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
चीफ जस्टिस के मंदिर पहुंचने को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. उनके आगमन को लेकर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे. चीफ जस्टिस के मंदिर पहुंचने पर पुरोहितों ने विधि विधान के साथ पूजा पाठ कराया. पूरे कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का भी ख्याल रखा गया.
5 महीने बाद खुला बाबा मंदिर
कोरोना के कारण 5 महीने से बंद बाबा मंदिर राज्य सरकार के आदेश के बाद खोल दिया गया है. जिसमें प्रवेश के कई नियम बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं को इसके लिए वेबसाइट से टाइम स्लॉट बुक कराना होगा. प्रत्येक घंटे में 100 श्रद्धालुओं के पूजा करने के इंतजाम किए गए हैं. बाबा मंदिर में ई-पास वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही 18 साल से कम आयु के बच्चों के मंदिर प्रवेश पर प्रतिबंध है. मंदिर में पूजा करने के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन और मास्क की अनिवार्यता है. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रहने के दौरान पूरे समय तक मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.