देवघरः 15 दिवसीय खादी मेला में शाहरवशियों में काफी रुझान बढ़ा है. पिछले वर्ष के वनिस्पत इस वर्ष एक करोड़ का कारोबार का भी अनुमान है. खादी मेला का आज 9वां दिन है और अबतक 40 लाख रुपए तक का इस मेले में कारोबार हो चुकी है. ऐसे में बाकी बचे दिनों में आंकड़ा एक करोड़ तक पहुंचने का अनुमान भी लगाया जा रहा है जो पिछले वर्ष की आंकड़ा का रिकॉर्ड तोड़ेगी.
देवघर के मदरसा ग्राउंड में लगे खादी मेले में कुल 100 स्टॉल बनाये गए है. जिसमें झारखंड-बिहार बंगाल से लेकर कन्याकुमारी तक के खादी का प्रदर्शन लगाया गया है. जहां पीएमजीपी के तहत कुटीर उद्योग चलाने वाले लाभुकों का स्वदेशी समान जैसे कुर्सी, टेबुल फर्नीचर से लेकर खादी के आधुनिक कपड़े सहित तमाम स्टॉल में सजी दुकानों में खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखी जा रह है और इस फैशन के दौर में भी अपना रहे है.
ये भी पढ़ें- CM से मिले ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, रिम्स के नियुक्ति में आरक्षण अनियमितता का उठाया मुद्दा
बहरहाल,15 दिवसीय खादी मेले के आयोजन में रोजाना शहर के तमाम संस्थानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया है, ताकि पूरे परिवार के साथ लोग खादी मेले में पहुंच सके.