देवघर: सूर्यग्रहण को लेकर बाबा मंदिर के सभी 22 मंदिरों के पट बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी पूजा-पाठ और मांगलिक कार्य को स्थगित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 8 बजकर 26 मिनट पर लगे सूर्यग्रहण को लेकर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा पाठ सहित सभी मांगलिक कार्यो को स्थगित कर दिया गया है. जानकारों की माने, तो सुबह 8 बजकर 26 मिनट से लेकर 11 बजकर 24 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा. सूर्यग्रहण की समाप्ति पर पूजा-पाठ के बाद ही सभी मंदिरों के पट खोल दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, रैली में दिया था विवादित बयान
सूर्यग्रहण को लेकर बाबा मंदिर के पुरोहित बताते हैं कि देवघर में आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा. वहीं, दक्षिण भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा. पुरोहित बताते हैं कि इस ग्रहण में ईष्ट जाप कर सकते हैं, भगवान की आराधना में रह सकते हैं क्योंकि ग्रहण काल को सूतक माना गया है.