देवघर: सरावां थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित ग्रामीण बैंक से 11 लाख रुपए की चोरी की वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक देर रात चोरों ने दो गैस सिलिंडर कटर से बैंक की खिड़की काटकर अंदर घुसे थे.
बैंक की सुरक्षा पर भी सवाल
सबसे पहले बिजली, सीसीटीवी, कंप्यूटर से संबंधित सभी तार को काटा गया, फिर पैसे पर हाथ साफ किया गया. पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. क्योंकि महज कुछ ही दूरी पर थाना स्थित है, साथ ही बैंक सुरक्षा की बात करें तो एक सप्ताह से सीसीटीवी भी खराब था. जो बैंक पर भी सवाल खड़ा करता है.
ये भी पढ़ें- धनतेरस आज, जानें पूजा विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
पुलिस कर रही जांच
वहीं, ग्रमीण बैंक के रीजनल मैनेजर की माने तो दो गैस सिलिंडर के माध्यम से खिड़की से अंदर घुसकर सेफ को गैस कटर से काटकर कुल 11 लाख, 4 हजार, 75 रुपए की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.