देवघर: साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए देवघर पुलिस लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही है. ऐसे में आज बुधवार को देवघर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक देवघर पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सारठ प्रखंड के पिंडारी और कपसा गांव में परिक्षयमान पुलिस अधीक्षक और सारठ थाना प्रभारी ने छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है, जो कि देश के कोने-कोने में बैठे लोगों की जेब पर डाका डालते थे.
कई तरह से साइबर ठगी का काम
साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर अधिकारी और बैंक अधिकारी बन, एटीएम बंद होने और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कॉल कर ओटीपी प्राप्त करते थे और साइबर ठगी करते थे. कई अन्य विधि जैसे केवाईसी अपडेट करने के नाम पर, आधार कार्ड नंबर लेकर लिंक खाते से पैसे की ठगी करना, फोन-पे, पेटीएम, मनी रिक्वेस्ट भेजकर, ओटीपी प्राप्त कर रुपये ठगना, गूगल पर विभिन्न प्रकार के वॉलेट, बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर का विज्ञापन देकर लोगो से सहायता के नाम पर ठगी करना, टीम व्यूवर जैसे रिमोट एक्सेस एप इंस्टाल करवाकर गूगल पर मोबाइल नंबर का फर्स्ट फोर डिजिट सर्च कर अपने मन से सिक्स डिजिट ऐड कर साइबर ठगी जैसे काम करते हैं.