चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के व्यवहार न्यायालय चाईबासा परिसर में प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि के नेतृत्व में कार्यस्थल टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस टीकाकरण केंद्र पर मंगलवार को कुल 100 जिला के न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारियों सहित उनके परिजनों को कोविड-19 वायरस संक्रमण से प्रतिरक्षण के लिए टीका से अच्छादित किया गया.
इसे भी पढ़ें- चाईबासाः बच्चे से मजाक कर रहा था दंपती, गुस्साए परिजनों ने तीर मारकर किया जख्मी
सरकार से प्राप्त निर्देश को लेकर सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं योग्य संस्थानों पर कोविन पोर्टल के माध्यम से कार्यस्थल सेशन साइट निर्धारित करते हुए, वहां कार्यरत व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीका केंद्र संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि के बताया गया कि संक्रमण काल में वैक्सीनेशन सबसे अहम कार्य है और उस दिशा में न्यायालय एवं प्रशासन मिलकर जिला अंतर्गत कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में न्यायालय परिसर कोरोना संक्रमण से तभी सुरक्षित रहेगा, जब यहां कार्य कर रहे सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, वकील टीका लगवा लें. इसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश की ओर से कार्यस्थल पर टीकाकरण केंद्र संचालित करने के पहल को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया. साथ ही ये भी कहा कि जिला अंतर्गत सभी चिन्हित कार्य स्थलों पर इस व्यवस्था को लागू करने के लिए भी सूचित किया गया.
इस दौरान जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, डालसा सचिव कुमारी जियु, पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह की उपस्थित रहे.