ETV Bharat / city

चाईबासा में ट्रेलर चालक और खलासी की हत्या मामले का उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा में ट्रेलर लूटकर चालक और खलासी को अपराधियों ने गोली मार दी. पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ट्रेलर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ETV Bharat
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:13 PM IST

चाईबासा: जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा में 29 सितंबर को ट्रेलर लूटकर चालक और खलासी को गोली मारने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रदीप राय को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया है.

इसे भी पढे़ं: चाईबासा में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा के पास एक ट्रेलर (NLO1G 6796) जिसमें आयरन स्पंज लोड था, उसके चालक गुड्डु कुमार और खलासी राहुल कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी और ट्रेलर लूटकर भाग गया था. घटना के बाद जख्मी ट्रेलर चालक और खलासी के बयान के आधार पर जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस घटना में एक कार का इस्तेमाल किया गया है. विभिन्न क्षेत्रों में लगे सीसीटीबी फुटेज को पुलिस ने खंगाला. जिसमें लूटे हुए ट्रेलर को टोल गेट से 30 सितंबर को पार होते हुए देखा गया. इसके साथ ही एक कार (नं0- BR09W 6698) को भी पार करते देखा गया.

जानकारी देते एसपी

अपराधी के पास से गोली बरामद

पुलिस ने कार के मालिक का पता लगाया. कार के मालिक का नाम प्रदीप कुमार राय है, जो बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है और वर्तमान में वह बड़बिल में रहता है. जांच में पता चला कि प्रदीप कुमार राय और दो अन्य अपराधी इस घटना में संलिप्त हैं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने एक टीम का गठन किया. एसडीपीओ जगन्नाथपुर और एसडीपीओ किरीबुरु के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर 3 अक्टूबर को नोवामुण्डी थाना क्षेत्र से कार के साथ एक अपराधी प्रदीप कुमार राय को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक 8 MM KF जिन्दा गोली भी बरामद हुआ.

पुलिस ने स्पंज किया बरामद


गिरफ्तार अपराधी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस को पूछताछ के दौरान लूट की घटना में शामिल अन्य दो साथियों का भी नाम बताया. उसने पुलिस को बताया कि ट्रेलर में लदे स्पंज (करीब 4.5 टन) को उसने सरायकेला में दीपक टाल में उतार कर बेच दिया. प्रदीप कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने बेचे गए स्पंज को दीपक टाल से बरामद कर जप्त किया. वहीं पुलिस ने स्पंज को खरीदने में शामिल दिलीप गोराई को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

गिरफ्तार अपराधियों का नाम


1. प्रदीप कुमार राय, थाना- मटीहानी, जिला बेगुसराय (बिहार)
2. दिलीप गोराई, थाना- मुफ्फसिल (पुरुलिया), जिला- पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)


बरामद समान


1. लूटे गए ट्रेलर
2. घटना में प्रयुक्त कार
3. मोबाईल
04. लूटे गए 5700 रुपये
05. एक जिन्दा कारतूस

चाईबासा: जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा में 29 सितंबर को ट्रेलर लूटकर चालक और खलासी को गोली मारने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रदीप राय को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया है.

इसे भी पढे़ं: चाईबासा में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा के पास एक ट्रेलर (NLO1G 6796) जिसमें आयरन स्पंज लोड था, उसके चालक गुड्डु कुमार और खलासी राहुल कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी और ट्रेलर लूटकर भाग गया था. घटना के बाद जख्मी ट्रेलर चालक और खलासी के बयान के आधार पर जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस घटना में एक कार का इस्तेमाल किया गया है. विभिन्न क्षेत्रों में लगे सीसीटीबी फुटेज को पुलिस ने खंगाला. जिसमें लूटे हुए ट्रेलर को टोल गेट से 30 सितंबर को पार होते हुए देखा गया. इसके साथ ही एक कार (नं0- BR09W 6698) को भी पार करते देखा गया.

जानकारी देते एसपी

अपराधी के पास से गोली बरामद

पुलिस ने कार के मालिक का पता लगाया. कार के मालिक का नाम प्रदीप कुमार राय है, जो बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है और वर्तमान में वह बड़बिल में रहता है. जांच में पता चला कि प्रदीप कुमार राय और दो अन्य अपराधी इस घटना में संलिप्त हैं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने एक टीम का गठन किया. एसडीपीओ जगन्नाथपुर और एसडीपीओ किरीबुरु के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर 3 अक्टूबर को नोवामुण्डी थाना क्षेत्र से कार के साथ एक अपराधी प्रदीप कुमार राय को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक 8 MM KF जिन्दा गोली भी बरामद हुआ.

पुलिस ने स्पंज किया बरामद


गिरफ्तार अपराधी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस को पूछताछ के दौरान लूट की घटना में शामिल अन्य दो साथियों का भी नाम बताया. उसने पुलिस को बताया कि ट्रेलर में लदे स्पंज (करीब 4.5 टन) को उसने सरायकेला में दीपक टाल में उतार कर बेच दिया. प्रदीप कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने बेचे गए स्पंज को दीपक टाल से बरामद कर जप्त किया. वहीं पुलिस ने स्पंज को खरीदने में शामिल दिलीप गोराई को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

गिरफ्तार अपराधियों का नाम


1. प्रदीप कुमार राय, थाना- मटीहानी, जिला बेगुसराय (बिहार)
2. दिलीप गोराई, थाना- मुफ्फसिल (पुरुलिया), जिला- पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)


बरामद समान


1. लूटे गए ट्रेलर
2. घटना में प्रयुक्त कार
3. मोबाईल
04. लूटे गए 5700 रुपये
05. एक जिन्दा कारतूस

Last Updated : Oct 4, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.