चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत जोनुआ गांव के समीप जंगल में नक्सली घटना में शहीद हुए एएसपी के अंगरक्षक लखिन्दर मुंडा और एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो को चाईबासा पुलिस लाइन ग्राउंड में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर कोल्हान रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव रंजन, कोल्हान के आयुक्त वीरेंद्र भूषण, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के साथ पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-चाईबासा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक एसपीओ की मौत
इस दौरान कोल्हान आयुक्त वीरेंद्र भूषण ने कहा कि हमारे जवानों ने बड़ी ही वीरता के साथ अपनी शहादत दी है. उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. हमारे जवानों में किसी भी प्रकार की घबराहट नहीं देखी जा रही है. वह अब भी नक्सलियों से डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. शहीदों के अगर छोटे बच्चे हैं तो उन्हें जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ाया जाएगा, जिसका पूरा खर्च जिला प्रशासन उठाएगा.
वहीं सलामी के बाद डीआईजी राजीव रंजन ने शहीद के परिजनों को तत्काल 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिए. इसके साथ ही एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो के परिजन को भी पुलिस सम्मान से नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन हर वक्त शहीदों के आश्रितों के साथ एक परिवार के रूप में खड़ा है.