चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने डकैती की योजना को विफल करते हुए हथियार से लैस 3 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इसके साथ ही 5 अपराधी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए.
अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
दरअसल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाबुरू जंगल एनएच 75 ई मुख्य सड़क के पास कुछ अज्ञात अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के छापेमारी दल का गठन किया. जिसके बाद प्रदीप उरांव ने अपने दल बल के साथ एनएच 75 ई तालाबुरू पहुंचे, जंहा सड़क किनारे 7-8 की संख्या में अपराधियों को हथियार से लैश बैठे देखा. जैसे ही पुलिस पार्टी उनके तरफ बढ़ी वैसे ही अपराधकर्मी उन्हें देख भागने लगी. भागने के क्रम में 3 अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए धर दबोचा. इस दौरान 5 अपराधी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए.
गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अभियुक्तों में बोदरा बारी उर्फ सुनील बारी, टोपी बारी, किरण मुंडा शामिल हैं. जबकि गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि भागने वाले डब्लू मुंडा, मंगल मुंडा, जेम्बिर मुंडा, करण खंडैत, विजय हांसदा शामिल हैं.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से सामान बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 बड़ा तलवार, एक चाकू, बांस के डंडे, दो मोबाइल फोन और 720 रुपये नगद बरामद किया है. तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकरोक्ति बयान में हथियार से लैश होकर भागे हुए सभी अभियुक्तों के साथ डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार की है.
ये भी पढ़े- बेरमो उपचुनावः पूर्व सांसद रविंद्र पांडे का बयान, आजसू के साथ उपचुनाव में मंच नहीं करेंगे साझा
जगह-जगह छापेमारी
इस संबंध में टोंटो थाना में मामला दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है.