ETV Bharat / city

चाईबासा: एसपी ने लोगों से की अपील, कहा- कोरोना नियमों का पालन करते हुए आसपास के लोगों को भी करें जागृत

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी इंद्रजीत महथा ने अनलॉक 4.0 में कोरोना नियमों का पालन करने पर जोर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुविधाओं का उपयोग करते हुए संयम और सतर्कता बरतें.

SP appeals to people to follow corona prevention rules in chaibasa
एसपी इंद्रजीत महथा
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 12:09 PM IST

चाईबासा: अनलॉक 4.0 शुरू हो चुकी है. राज्य में कई सुविधाओं को चालू कर दिया गया है. इसको लेकर पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने लोगों से अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि सुविधा का इस्तेमाल करें, लेकिन सतर्कता से करें. नियमों का पालन करें.

एसपी इंद्रजीत महथा का बयान

उन्होंने कहा कि अब हम सभी लोगों को सार्वजनिक जीवन में ज्यादा संयम और ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. सार्वजनिक परिवहन के दौरान या किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग का कड़ाई से पालन किया जाए. लगातार इन आवश्यक बातों के प्रति आसपास के आम जनों को भी जागरूक करें.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी शुक्रवार को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को करेंगे संबोधित

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि जिला अंतर्गत अधिसूचित कंटेनमेंट जोन/माइक्रो कंटेनमेंट जोन के अंदर राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लॉकडाउन के तहत पूर्व से जारी निर्देश को यथावत रखते हुए तय मानक का कड़ाई से पालन जारी रहेगा. इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि इस दौर में सिविल सोसाइटी की भूमिका ज्यादा हो गई है. सभी लोगों के सार्वजनिक जीवन में ज्यादा भूमिका आ गई है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का और फेस कवर का उपयोग करें.

चाईबासा: अनलॉक 4.0 शुरू हो चुकी है. राज्य में कई सुविधाओं को चालू कर दिया गया है. इसको लेकर पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने लोगों से अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि सुविधा का इस्तेमाल करें, लेकिन सतर्कता से करें. नियमों का पालन करें.

एसपी इंद्रजीत महथा का बयान

उन्होंने कहा कि अब हम सभी लोगों को सार्वजनिक जीवन में ज्यादा संयम और ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. सार्वजनिक परिवहन के दौरान या किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग का कड़ाई से पालन किया जाए. लगातार इन आवश्यक बातों के प्रति आसपास के आम जनों को भी जागरूक करें.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी शुक्रवार को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को करेंगे संबोधित

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि जिला अंतर्गत अधिसूचित कंटेनमेंट जोन/माइक्रो कंटेनमेंट जोन के अंदर राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लॉकडाउन के तहत पूर्व से जारी निर्देश को यथावत रखते हुए तय मानक का कड़ाई से पालन जारी रहेगा. इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि इस दौर में सिविल सोसाइटी की भूमिका ज्यादा हो गई है. सभी लोगों के सार्वजनिक जीवन में ज्यादा भूमिका आ गई है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का और फेस कवर का उपयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.