चाईबासा: मुंबई-हावड़ा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की एक बोगी में से धुआं उठने लगी. ये धुआं झारखंड के लोटापहाड़ और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बीच उठी. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया. हालांकि इसमें सभी यात्री सुरक्षित है.
जानकारी के अनुसार मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच नंबर-11 में से अचानक धुआं निकलने लगा. जिसके बाद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका. ट्रेन लगभग 45 मिनट तक रूकी रही.
ये भी पढ़ें-एफसीआई के असिस्टेंट मैनेजर की मौत, दिनभर रूम में पड़ी रही लाश
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन की जांच की. जिसके बाद दोबारा मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस चली.