चाईबासा: चक्रधरपुर शहर के वनविश्रामागार में राष्ट्रीय जनता दल नगर कमेटी कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में नगर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से समाजसेवी शत्रुघ्न दास को नगर कमेटी का अध्यक्ष मनोनित किया गया. इसके बाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने मनोनित नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न दास को पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया. संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल नगर पार्षद चुनाव में अध्यक्ष और सभी वार्डों में पार्षद पद में अपना प्रत्याशी उतारेगी, जिसे लेकर लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-राज्य सरकार लाएगी गंभीर बीमारी योजना, आयुष्मान भारत योजना में मची लूटः बन्ना गुप्ता
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी में युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है. नगर कमेटी के गठन के बाद एक सप्ताह के अंदर विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के तमाम कार्यकर्ता जनता के साथ जुड़ कर समस्याओं का समाधान करें. चुनाव में सफलता निश्चित मिलेगी. इस मौके पर दुर्गाचरण महतो, मो. फिरोज, संतोष कुमार महतो, दीपेश महतो, मुखतार खान, एसके सेन, बागुन जामुदा, चंचल सरदार समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.