चाईबासा: उपायुक्त कार्यालय के समक्ष नक्सलियों के द्वारा पोस्टरबाजी किए जाने के बाद जिला पुलिस पूरी तरह चौकस हो गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस ने एक रोडमैप तैयार किया है, जिसमें पूरे चाईबासा और चक्रधरपुर शहर को सीसीटीवी की निगरानी में लाने की तैयारी है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए चाईबासा पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने बताया कि नक्सलियों के नाम पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पोस्टरबाजी कर चुनाव से पहले दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूरे मामले की समीक्षा कर एक पुलिस चौकी स्थापित करने की बात कही है.
आगे उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले असामाजिक तत्वों के द्वारा दहशत फैलाने की पूरी कोशिश की जा रही है. परंतु जिले में नक्सलियों का कोई वजूद नहीं रह गया है. लोगों को नक्सलियों के खौफ से डरने की जरूरत नहीं है. जिला पुलिस बल उनकी सुरक्षा को लेकर तत्पर है और पूरी तरह से भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कृत संकल्प है.