चाईबासा: मजगांव बीडीओ वीरेंद्र किंडो के नेतृत्व में दूसरे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन मजगांव प्रखंड प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार ने दूसरा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है और नए दिशा निर्देश लागू किए हैं. जिसका सभी को पालन करना है.
ये भी पढ़ें- चाईबासाः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सड़क पर उतरे डीसी-एसपी
अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने कहा कि सरकार आप की सुरक्षा के लिए यह कदम उठा रही है क्योंकि आपके सहयोग के बिना विकराल रूप धारण कर चुकी कोविड-19 बीमारी से जंग जीती नहीं जा सकती है. कुछ दिन अपना और अपने परिवार की खुशहाली के लिए घर पर रहें. अति आवश्यक होने पर ही गाइडलाइन का पालन करते हुए घर से बाहर निकलें.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
थाना प्रभारी विकास दुबे ने फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र के लोगों से कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें नहीं तो जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी किया जा सकता है, मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक रविंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव, नरेंद्र पांडे, एएसआई विजय कुमार द्विवेदी, एएसआई नरेश शाह, रामानुज पाठक सहित अन्य पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.