चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सारंडा और पोड़ाहाट में चलाई जा रही छापेमारी अभियानों से सफलता मिल रही है. गुरुवार को एरिया डोमिनेशन और नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत चम्पाबा सासंग टोला के पास पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
टेबो थाना के राहुल कुमार सिंह, बैजनाथ प्रजापति, महन्ती मुर्मू और सैट-06 सशस्त्र बल के साथ टेबो थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन और विशेष छापेमारी के क्रम में चम्पाबा सासंग टोला के पहाड़ी के पास जंगल में पहुंचे, तो एक युवक को सामने से आते देख कर रुकने के लिए कहा. अचानक पुलिस को देख कर युवक भागने लगा, जिसे पुलिस जवानों दौड़ा कर पकड़ा. पूछताछ के क्रम में युवक ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य होने की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें: होली के बाद खोला दुकान तो मिली आंख निकाली हुई लाश, पुलिस ले रही स्वान दस्ता की मदद
पुलिस के पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम हाजरा रुगु, उम्र करीब 22 वर्ष, ईचागुटु, टेबो निवासी बताया. हाजरा रुगु ने बताया कि वह पीएलएफआई दस्ता के एरिया कमांडर शनिचर सुरीन और चम्पा उर्फ डाडु नाग के सहयोगी सदस्य के रूप में काम करता है. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लेवी वसूली के लिए उपयोग किया जानेवाला लेटर पैड बरामद किया गया है. इस संबंध में टेबो थाना मामला दर्ज किया गया है. स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.