ETV Bharat / city

चाईबासा: लोगों को जल संरक्षण के लिए रथ से करेंगे जागरूक , 2024 तक 'नल से जल' उपलब्ध कराने का लक्ष्य

पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल की ओर से जिले में जल जीवन मिशन के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए दो जागरूकता रथ समाहरणालय परिसर से रवाना किए गए. इस मौके पर डीसी ने बताया कि 14 दिन के कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच में जागरूकता लाई जाएगी. विशेषकर जल संरक्षण और जल की गुणवत्ता के विषय में लोगों को बेहतर तरीके से जागरूक किया जाएगा.

People will be awared to conservation of water from the chariot in chaibasa
रथ रवाना करते डीसी
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 5:40 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में जल जीवन मिशन के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए दो जागरूकता रथ उपायुक्त समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जल जीवन मिशन के उद्देश्य के बारे में लोगों के बीच में जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर से की गई है.

देखें पूरी खबर

लोगों के बीच में जागरूकता आएगी

इस विषय में उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि 14 दिन के कार्यक्रम के दौरान लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. विशेषकर जल संरक्षण और जल की गुणवत्ता के विषय में लोगों को बेहतर तरीके से जागरूक किया जाएगा. पानी को कैसी जगह पर रखना है और पानी का संचयन करने के लिए क्या तरीका अपनाया जाना है, इस विषय में लोगों को बताया जाएगा. साथ ही ग्रामीण स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा और ग्राम स्तर पर कार्य योजना भी बनाई जाएगी. गांव स्तर पर पानी के स्रोत के बारे में भी ग्रामीण विचार-विमर्श करेंगे.

उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन और डीएमएफटी के माध्यम से जो वृहद जलापूर्ति योजना पूर्ण होने वाली हैं, वहां भी लोगों को जल का कनेक्शन देना है. उस क्षेत्र में रहने वाले लाभुक परिवारों के बीच में भी इस प्रकार की जानकारी देने के लिए संबंधित विभाग के अभियंताओं की टीम को निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि लोगों के बीच में जानकारी पहुंचाने के लिए पंफलेट भी वितरित किया जाएगा. 16 वृहद जलापूर्ति योजना जिले में बनाई गईं हैं, उसमें कुल 90,000 कनेक्शन दिए जाने हैं. इसके लिए संबंधित लाभुक को मात्र 50 रुपये का भुगतान करना होगा और नल के माध्यम से उनके घर पर जलापूर्ति हो पाएगी.

और पढ़ें- लालू यादव से मिले प्रशंसक, बोले पुराना परिचय है

हर घर तक इस मिशन को ले जाएं

डीसी ने अफसरों से यह भी कहा कि अभी तक 5 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं, यानी कि और 85 हजार ऐसे लोग क्षेत्र में हैं जिनको पानी कनेक्शन दिया जाना है. साथ ही उनको जानकारी देना भी अहम है. कनेक्शन के समय 50 रुपये और बाद में मात्र 62 रुपये प्रतिमाह लाभुक को देना होगा. इस राशि से संबंधित समिति की ओर से मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. जिन संवेदक की ओर से इसको बनाया जा रहा है, उनकी ओर से मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. इसके बाद भी कोई आवश्यकता होने पर यह फंड जो जमा किया जाएगा. उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. उपायुक्त ने कहा कि वह सभी जिलावासियों से अपील करते हैं कि जल जीवन मिशन का जो उद्देश्य है उसके बारे में जानकारी लें और हर गांव, हर घर तक इस मिशन को ले जाएं.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में जल जीवन मिशन के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए दो जागरूकता रथ उपायुक्त समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जल जीवन मिशन के उद्देश्य के बारे में लोगों के बीच में जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर से की गई है.

देखें पूरी खबर

लोगों के बीच में जागरूकता आएगी

इस विषय में उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि 14 दिन के कार्यक्रम के दौरान लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. विशेषकर जल संरक्षण और जल की गुणवत्ता के विषय में लोगों को बेहतर तरीके से जागरूक किया जाएगा. पानी को कैसी जगह पर रखना है और पानी का संचयन करने के लिए क्या तरीका अपनाया जाना है, इस विषय में लोगों को बताया जाएगा. साथ ही ग्रामीण स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा और ग्राम स्तर पर कार्य योजना भी बनाई जाएगी. गांव स्तर पर पानी के स्रोत के बारे में भी ग्रामीण विचार-विमर्श करेंगे.

उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन और डीएमएफटी के माध्यम से जो वृहद जलापूर्ति योजना पूर्ण होने वाली हैं, वहां भी लोगों को जल का कनेक्शन देना है. उस क्षेत्र में रहने वाले लाभुक परिवारों के बीच में भी इस प्रकार की जानकारी देने के लिए संबंधित विभाग के अभियंताओं की टीम को निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि लोगों के बीच में जानकारी पहुंचाने के लिए पंफलेट भी वितरित किया जाएगा. 16 वृहद जलापूर्ति योजना जिले में बनाई गईं हैं, उसमें कुल 90,000 कनेक्शन दिए जाने हैं. इसके लिए संबंधित लाभुक को मात्र 50 रुपये का भुगतान करना होगा और नल के माध्यम से उनके घर पर जलापूर्ति हो पाएगी.

और पढ़ें- लालू यादव से मिले प्रशंसक, बोले पुराना परिचय है

हर घर तक इस मिशन को ले जाएं

डीसी ने अफसरों से यह भी कहा कि अभी तक 5 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं, यानी कि और 85 हजार ऐसे लोग क्षेत्र में हैं जिनको पानी कनेक्शन दिया जाना है. साथ ही उनको जानकारी देना भी अहम है. कनेक्शन के समय 50 रुपये और बाद में मात्र 62 रुपये प्रतिमाह लाभुक को देना होगा. इस राशि से संबंधित समिति की ओर से मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. जिन संवेदक की ओर से इसको बनाया जा रहा है, उनकी ओर से मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. इसके बाद भी कोई आवश्यकता होने पर यह फंड जो जमा किया जाएगा. उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. उपायुक्त ने कहा कि वह सभी जिलावासियों से अपील करते हैं कि जल जीवन मिशन का जो उद्देश्य है उसके बारे में जानकारी लें और हर गांव, हर घर तक इस मिशन को ले जाएं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.