चाईबासा: हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रेल लाइन पार करने के दौरान घटना घटी.
ट्रेन से कटकर मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डाउन लाइन में एक प्वॉइंट पर दो पटरियों के बीच रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान पैर फंस गया और वह गिर पड़ा. ठीक उसी वक्त डाउन लाइन से एक ट्रेन गुजरी. जिसकी चपेट में वह व्यक्ति आ गया और मौके पर ही कटकर उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी और वो के चक्कर में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर हुई उठा पटक
नहीं हो सकी है शिनाख्त
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल से शख्स का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. मरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.