ETV Bharat / city

नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर फैलाई दहशत, पुलिस को खुली धमकी - झारखंड में नक्सल की खबरें

नक्सलियों ने फिर एक बार पुलिस के खिलाफ पोस्टरबाजी कर बदला लेने की धमकी दी है. बता दें कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से शनिवार की देर रात पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराइकेला थाना के कंसरा मंदिर और नकटी घाटी के क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की.

Naxalites gave threat to police by poster  in chaibasa, Naxalites putting up posters in Chaibasa, Naxalite news in Jharkhand, Naxalite news in Chaibasa, नक्सलियों ने चाईबासा में पोस्टर लगाकर पुलिस को दी धमकी, झारखंड में नक्सल की खबरें, चाईबासा में नक्सल की खबर
नक्सली पोस्टर
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:40 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने फिर एक बार पुलिस के खिलाफ पोस्टरबाजी कर बदला लेने की धमकी दी है. नक्सली संगठन क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से शनिवार की देर रात पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराइकेला थाना के कंसरा मंदिर और नकटी घाटी के क्षेत्रों में पोस्टरबाजी कर सुरक्षाबलों को धमकी दी है.

सुरक्षाबलों को धमकी
बता दें कि 12 जून शुक्रवार को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइडा हाथीबुरू जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को मारने के उद्देश्य से 64 आईईडी बम लगाया था. जिसे सुरक्षा बलों की सतर्कता ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. जिसके बाद से नक्सली संगठन क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से शनिवार की देर रात पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराइकेला थाना के कंसरा मंदिर और नकटी घाटी में, स्कूलों में पोस्टरबाजी कर सुरक्षाबलों को धमकी दी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: श्मशान घाट जाने के लिए मृतक को नहीं मिला 4 कंधा, भाई और मामा ने ठेले पर ढोया शव

लगातार सर्च अभियान

पोस्टर लगाकर अपने साथी शांति, प्रियंका और सुजाता की शहादत का बदला लेने की बात कही गई है. वहींं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ और जिला बल लगातार सर्च अभियान चला रही है. जिससें नक्सलियों में बौखलाहट है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने फिर एक बार पुलिस के खिलाफ पोस्टरबाजी कर बदला लेने की धमकी दी है. नक्सली संगठन क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से शनिवार की देर रात पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराइकेला थाना के कंसरा मंदिर और नकटी घाटी के क्षेत्रों में पोस्टरबाजी कर सुरक्षाबलों को धमकी दी है.

सुरक्षाबलों को धमकी
बता दें कि 12 जून शुक्रवार को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइडा हाथीबुरू जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को मारने के उद्देश्य से 64 आईईडी बम लगाया था. जिसे सुरक्षा बलों की सतर्कता ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. जिसके बाद से नक्सली संगठन क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से शनिवार की देर रात पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराइकेला थाना के कंसरा मंदिर और नकटी घाटी में, स्कूलों में पोस्टरबाजी कर सुरक्षाबलों को धमकी दी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: श्मशान घाट जाने के लिए मृतक को नहीं मिला 4 कंधा, भाई और मामा ने ठेले पर ढोया शव

लगातार सर्च अभियान

पोस्टर लगाकर अपने साथी शांति, प्रियंका और सुजाता की शहादत का बदला लेने की बात कही गई है. वहींं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ और जिला बल लगातार सर्च अभियान चला रही है. जिससें नक्सलियों में बौखलाहट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.