चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के लगभग 500 पारा चिकित्साकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे अस्पताल के कई कार्य बाधित हो रहे हैं. उसके बावजूद भी सरकार के द्वारा अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है और पारा चिकित्साकर्मी भी अपनी मांगों पर अड़े हैं. शुक्रवार को सदर चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा हड़ताल पर बैठे पारा चिकित्सा कर्मियों से मिलने पहुंचे और उनकी मांगों को सुना. विधायक ने मामले को पटाक्षेप कराने को लेकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव को भी पत्र भेजा है.
कोरोना काल में ड्यूटी कर अपना दायित्व निभाने वाले अनुबंध कर्मियों की मांगों को पूरा कराने की दिशा में चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा कोशिश में लग गए हैं. स्वास्थ्य सेवा बाधित न हो इसे लेकर विधायक दीपक बिरुवा शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर जाकर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मियो से मिले. उन्होंने हड़ताल पर बैठे अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को लेकर खुद मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया.
वहीं, विधायक ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग सचिव को पत्र लिखकर अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों से अवगत कराते हुए शीघ्र ही पटाक्षेप कराने की मांग की. विधायक दीपक बिरुवा ने माननीय मुख्यमंत्री से अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों को समान काम का समान वेतन, सीधा समायोजन और ड्यूटी के दौरान कुछ होने पर बीमा योजना का लाभ देने का अनुरोध किया ताकि इस वैश्विक महामारी के दौरान हड़ताल पर बैठे अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT IMPACT: प्रोटोकॉल तोड़ने वाले उमंग सिंघार 5 दिवसीय दौरे को छोड़ दिल्ली रवाना
इस दौरान अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अपनी प्राणों की परवाह किए बगैर अपने परिवार से दूर कोरोना में सेवा दे रहें हैं. अनुबंध कर्मचारी अल्प मानदेय भोगी हैं. इस महामारी के दौरान अनुबंध कर्मियों को कुछ होने पर बीमा लाभ दिए जाने आदि मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा. धरना में बैठे स्वास्थ्य कर्मियों का विधायक दीपक बिरुवा ने नैतिक समर्थन करते हुए भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा.