चाईबासा: अपने गांव के विकास में गांव के पुरुषों के साथ महिलाएं भी भागीदारी निभाएंगी. इसके लिए पुराना चाईबासा पंचायत के छह गांवों ने मिलकर सागोम समूह बनाया है. वहीं, एक महिला समूह 'बलाय सागेन' सालीहातु में बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-छठ को लेकर आदिम जनजाति है उत्साहित, टोकरी से होती है अच्छी आमदनी
इस सिलसिले में सोमवार को पंचायत भवन सालीहातु में चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ ने ग्रामीणों के साथ बैठक की जिसमें गांव की समस्याओं और युवाओं के विकास पर सभी लोगों के साथ चर्चा हुई. विधायक ने महिला समूह और सागोम को सशक्त बनाने का आह्वान किया. वहीं, हरसंभव सहयोग करने की बात कही.
विधायक ने आगामी वर्ष विधायक निधि शुरू होने पर सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की. बैठक में मुंडा मानकी कालुंडिया, सेबोन बोयपाई, साधुचरण देवगम, संजय देवगम, घनश्याम देवगम, वीर सिंह गोप, कृष्ण सिंकू, महिला समूह की मंजूरना देवगम, मनीषा देवगम, नामसी तियू, सरिता देवगम, कैरी खंडाइत भी शामिल रहे.