चाईबासा: पश्चिम बंगाल के ईंट भट्ठा से ओडिशा के रास्ते झारखंड में प्रवेश करने वाले लगभग 18 प्रवासी मजदूर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. बंगाल के हावड़ा ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों को वहां के मालिक ने अपनी गाड़ी से ओडिशा सीमा के ररूआ में लाकर छोड़ दिया था.
अनियंत्रित होकर पलट सवारी गाड़ी
वहीं, मझगांव उन्हें गांव में लाने के लिए टाटा मैजिक गाड़ी ररूआ भेजी गई थी. इसी दौरान वापसी के क्रम में मझगांव थाना अंतर्गत नयागांव मोड़ पर टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे गाड़ी में मौजूद सभी प्रवासी मजदूर घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ से झारखंड की सीमा पर फ्री बस सेवा से पहुंचे प्रवासी मजदूर, मजदूरों ने कहा- धन्यवाद
6 की हालत गंभीर
घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और दुर्घटना की सूचना मझगांव थाने को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मझगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को मझगांव रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में छह लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चाईबासा रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर नौशाद हुसैन ने कहा कि लोगों को हल्की चोट लगी थी, जिन्हें इलाज कर दवा दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें- महीनों बाद रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन
पुलिस कर रही जांच
बता दें कि सड़क दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली प्रवासी मजदूरों के परिजन परेशान हो गए. हर कोई भागते हुए अस्पताल पहुंचने लगे. हालांकि पुलिस का कहना है कि 6 मजदूरों को छोड़कर सभी आशिंक रुप से घायल हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.