चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में एक छोटी से बात के लिए व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दरअसल उसकी पत्नी मुर्गियों को चावल खिला रही थी, जिससे उसका पती नाराज हो गया और उसके गुस्से में उसकी ईंट से मारकर हत्या कर दी (Man Killed His Wife Over Rice Given To Chickens). इसके बाद वह घर से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: परिवार के बच्चे के साथ जा रहे युवक को लोगों ने पकड़ा, बच्चा चोर समझकर की पिटाई
जानकारी के अनुसार, कुमारडूंगी थाना क्षेत्र से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित खड़बंध गांव का है. कुमारडुंगी पुलिस थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू ने बताया कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतका की 14 वर्षीय बेटी पदमा महाराणा के बयान पर उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मृतका की बेटी के अनुसार सोमवार की शाम को उसके पिता जगन्नाथ महाराणा नशे की हालत में घर आए थे और आकर उसने खाना मांगा और खाना खाने लगे.
पदमा और उसकी मां सरस्वती महाराणा आंगन में ही बैठी थी. इसी दौरान सरस्वती महाराणा बेटी से बात करते हुए घर की मुर्गियों को चावल खिला रही थी. पत्नी को चावल बर्बाद करते देख जगन्नाथ को अचानक गुस्सा आ गया और वो मुर्गियों को चावल खिलाने से मना करने लगा, लेकिन उसकी पत्नी सरस्वती बातों का नजरअंदाज कर मुर्गियों को चावल खिलाती रही. इतने में गुस्सा होकर जगन्नाथ महाराणा ने सामने ही पड़े ईट का टुकड़ा उठाकर सरस्वती पर हमला कर दिया और उसकी कानपट्टी पर दो तीन बार ईंट से मारा दिया. जिससे उसकी पत्नी सरस्वती वहीं जमीन पर गिर गई और दम तोड़ दिया.
इस दौरान वहां मौजूद उसकी बेटी पदमा ने गांव के लोगों को चिल्लाकर बुलाया. लोगों को आता देख जगन्नाथ महाराणा वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों ने आकर देखा तो सरस्वती आंगन में ही मृत पड़ी हुई थी. परिजनों ने दूसरे दिन यानी मंगलवार को घटना की जानकारी कुमारडुंगी थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू को दिया गया. घटना की खबर मिलते ही दिलीप कुमार टुडू दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारा मृतका के पति उसी दिन से फरार है. छापामारी चल रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि जगन्नाथ महाराणा और पत्नी सरस्वती महाराणा के बीच आए दिन झगड़ा होते रहता था. बताया कि सरस्वती महाराणा शरीर से दिव्यांग थी, इस कारण से वह अधिक काम नहीं कर पाती थी. इसी को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होते रहता था.