चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के झींकपानी थाना में दर्ज रहस्यमय ढंग से 6 महीने से गायब श्याम देवगम का शव क्षत-विक्षत स्थिति में रेलवे लाइन के पास से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
हत्याकांड से उठा पर्दा
दरअसल, श्याम देवगम माटागुटू गांव में रहकर बिजली विभाग में काम किया करता था. 25 जून 2019 को गायब हो गया. गायब होने के बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, जब उसकी कोई खबर नहीं लग सकी तो 13 नवंबर 2019 को परिजनों ने थाने में जाकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस श्याम देवगम की छानबीन में जुट गई. श्याम देवगम की हत्या के बाद आरोपियों से मिली जानकारी के बाद इस हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया.
ये भी पढ़ें- लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों की शादी, माता-पिता और बेटी-दामाद भी परिणय सूत्र में बंधे
गुस्से में हत्या
एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक श्याम देवगम की हत्या का मुख्य कारण है कि उसे गांव की लड़कियों के साथ गलत हरकत करते हुए अभियुक्त चंदन बिरुउली ने देखा था. उसी समय चंदन श्यामदेवगम पर गुस्सा हो गया और उसकी हत्या करने की योजना बना डाली.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सेंट्रल जेल से रिहा होंगे 27 बंदी, सजा पुनरीक्षण परिषद ने दी मंजूरी
छापेमारी जारी
इस हत्याकांड के मुख्य दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अभियुक्त फरार हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.