चाईबासा: भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ ने चक्रधरपुर स्थित स्थानीय दिलीप साव स्मृति भवन में केंद्र में स्थित एनडीए मोदी सरकार की एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. लक्ष्मण गिलुआ ने बताया की केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने जिस एजेंडा के साथ जनता से वोट मांगा था. उस वादे पर कायम रहते हुए सभी कार्य को एक वर्ष के अंदर पूरा किया है. जिसका पूरे देश की जनता ने हृदय से स्वागत भी किया.
ये भी पढ़ें- पीएम ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत, झारखंड के 3 जिले को मिलेगा लाभ
राज्य की जेएमएम सरकार पर साधा निशाना
लक्ष्मण गिलुआ ने राज्य की झामुमो कांग्रेस की गठबंधन हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. गिलुआ ने हेमंत सरकार को आडे़ हाथों लेते हुआ कहा की राज्य सरकार जिस मुद्दों के साथ जनता से वोट मांग कर सत्ता पर काबिज है. छह माह बीत जाने के बाद न तो बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया, और ना ही नई नियुक्तियों का रास्ता साफ किया. जिससे राज्य के लाखों युवा बेरोजगार बैठे हैं.
प्रवासी मजदूरों के लिये गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में भी सरकार के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है. जबकि केंद्र सरकार के आदेश पर कोरोना महामारी में प्रतिदिन पिछले तीन महीनों से कोरेंनटाईन सेंटरों के अलावा गांव में मोदी आहार का वितरण किया जा रहा है.
चीनी सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय
वर्तमान में भारत चीन हालत पर चीनी कम्पनी व चीन की साम्रगियों का बहिष्कार करने स्वदेशी अपनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए गुरुवार की शाम में चीन के राष्ट्रपति शी जीनपीग का पुतला दहन किया गया था