चाईबासा: गुदड़ी थाना क्षेत्र के बुरुगुलीकेरा गांव पहुंच कर राज्यपाल ने नरसंहार में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा सुनीं. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने अपनी समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया. पीड़ित परिवारों ने राज्यपाल को बताया कि पत्थलगड़ी समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की पहल: सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी जानकारी, चंद घंटों में बुजुर्ग का हुआ काम
ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी सुविधा नहीं लेने को लेकर पत्थलगड़ी समर्थक लगातार गांव वालों पर दबाव बनाते थे. जिसका उप मुखिया समेत 7 अन्य लोग विरोध करते थे, जिसे लेकर समर्थकों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने इंदिरा आवास, बकरी शेड आदि के साथ-साथ मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की.
वहीं, राज्यपाल ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. इसके साथ ही मौके पर उपस्थित जिला के उपायुक्त राजकमल और पुलिस उपाधीक्षक इंद्रजीत महथा को ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने के भी निर्देश दिए. वहीं, राज्यपाल के दौरे को लेकर नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. गांव के आसपास और जंगलों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था.