रांची/हैदराबाद: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी गीता कोड़ा सिंहभूम से महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. यहां इनका सीधा मुकाबला बीजेपी के लक्ष्मण गिलुवा से है. जानिए कौन है गीता कोड़ा.
गीता कोड़ा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं. वो जगन्नाथपुर सीट से विधायक हैं. इनका जन्म 26 सितंबर 1983 को झारखंड के मेघहातु बुरु में हुआ था. इन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की. फिर मधु कोड़ा से शादी की. मधु कोड़ा के जेल जाने के बाद गीता कोड़ा राजनीति में उतर गईं.
2009 के विधानसभा चुनाव में वो पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं. बीजेपी प्रत्याशी को हराकर पहली बार विधायक बनीं. 2014 में उन्होंने सिंहभूम सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. 2014 में ही हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने एकबार जीत दर्ज की. 2018 में वो कांग्रेस में शामिल हुईं. 2019 में वो एकबार फिर चुनाव मैदान में हैं.