चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित सदर अस्पताल के सभागार में जिले के उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपविकास आयुक्त ने पिछले दिनों सदर प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बीमार छात्राओं के इलाज में दिन-रात योगदान देने के लिए सभी चिकित्सकों और कर्मियों को जिला प्रशासन की तरफ से धन्यवाद दिया. उन्होंने जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया.
जिला प्रशासन ने उठाए कई कदम
छात्राओं के उपचार में दिन-रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. छात्राओं के उपचार में जो सेवा भाव का प्रदर्शन चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने किया है वह वास्तविक में राज्य और राष्ट्र स्तर पर प्रेरणादायक है. ऐसी विषम परिस्थिति सबों को एक सबक दे जाती है कि सबों को इसी सेवा भाव के साथ प्रत्येक दिन कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें.
लाभुकों को योजनाओं का लाभ देना करें सुनिश्चित
उन्होंने कहा यह दायित्व है कि सभी अपनी जिम्मेदारियों के साथ सरकार के संचालित सभी योजनाएं चाहे वह चिकित्सा के क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में हो, इसका लाभ उचित लाभुकों को देना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का सरकार और सरकारी संस्था पर विश्वास बना रहे.
सुविधा प्राप्त करना हर नागरिक का है अधिकार
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसी व्यवस्था है जिसे पुख्ता के साथ मुफ्त उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन प्रयासरत है और यह सुविधा प्राप्त करना हर नागरिक का अधिकार है. सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ अगर योग्य लाभुकों तक नहीं पहुंच पा रहा है तो ऐसे में सरकार के कार्यकारी एजेंसी होने के नाते सभी पदाधिकारियों का यह विशेष दायित्व बनता है कि उन्हें योजना से आच्छादित करते हुए उनके जीवन में बदलाव लाएं.
सरकारी संस्था लाभ प्राप्त करने का बने केंद्र
उन्होंने कहा कि सभी लोगों का कर्तव्य है कि मिलकर सरकार और प्रशासन की एक ऐसी छवि पेश करने का प्रयास करें जिससे आम जनों के बीच सरकार के प्रति अपनापन का भाव आए. आम जनों का लक्ष्य सरकारी संस्था में सिर्फ नौकरी पाना ही नहीं रहे, बल्कि सरकारी संस्था से लाभ भी प्राप्त कर सकें.
ये भी देखें- एक पुल बनने से 30 हजार लोगों को होगा फायदा, लेकिन सरकार है कि समझती नहीं!
बैठक में सिविल सर्जन मंजू दुबे, अस्पताल अधीक्षक, चिकित्सक डॉ संजय कुजूर, डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉ समीर पाल सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम नर्सिंग कौशल कॉलेज में प्रशिक्षणरत एएनएम मौजूद रहे.