चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की संयुक्त अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोविड-19 के संभावित वैक्सीन को देखते हुए कोल्ड चैन प्वाइंट गठन करने के साथ-साथ उपलब्ध आवश्यक सामग्रियों की सूची तैयार करने और वैसे कोल्ड उपकरण जो उपयोग में नहीं हैं उन सभी का आंकलन किया. जिसके बाद उन्होंने समेकित प्रतिवेदन जल्द से जल्द जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कोविड-19 के संभावित वैक्सीन के वितरण को देखते हुए विधि व्यवस्था से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक ने चिकित्सकों के साथ भी विचार विमर्श किया गया.
ये भी पढ़े- दुमका उपचुनावः सीएम हेमंत ने दुमका में की चुनावी सभा, बसंत सोरेन के लिए किया प्रचार
उन्होंने बताया कि यदि जिले में कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध होता है तो उस परिस्थिति में सभी स्वास्थ्यकर्मी जो कोविड-19 की व्यवस्था में लगे हुए हैं. वैसे स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चिन्हित कर उनको यह टीका लगाया जाएगा. जिसके तहत जिले में कार्यरत सभी एएनएम, आशा दीदी, सहिया चिकित्सक सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी व्यक्तियों के निबंधन की कार्रवाई प्रारंभ की गई है. जिनकी कुल संख्या लगभग 5000 है. इसके साथ ही 20 प्रमुख बिंदुओं पर जिले में स्थित निजी अस्पतालों से भी सूचना मांगी गई है.
इस दौरान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता सहित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर मोहन सामड, जिला सर्विलांस पदाधिकारी संजय कुमार कुजूर और सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के उपस्थित रहे.