ETV Bharat / city

चाईबासा में कंस्ट्रक्शन साइट के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पोकलेन में लगाई आग - चाईबासा पुलिस

चाईबासा के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बाइपी पंचायत अंतर्गत सोमरा में पुल निर्माण कार्य में जुटे कंस्ट्रक्शन साइट पर अज्ञात अपराधियों ने एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुल निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी.

कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 12:17 PM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बाइपी पंचायत अंतर्गत सोमरा में पुल निर्माण कार्य में जुटे कंस्ट्रक्शन साइट पर अज्ञात अपराधियों ने हमला बोल दिया. अपराधियों ने वहां गोलीबारी कर दी और गोली मारकर एक कर्मचारी की हत्या भी कर डाली.

घटनास्थल पर ही मौत

जानकारी अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने सोमरा और इचाकुटी के बीच पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ झगड़ा झंझट किया और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वाहन में लगाई आग
अपराधियों ने घटनास्थल से जाने से पूर्व घटना को नक्सली घटना देने का प्रयास भी किया. कर्मचारी को गोली मारने के बाद पुल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन और एक चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया.

दोनों कर्मचारी मौके से गायब
मृतक कर्मचारी की पहचान योगेश महतो के रूप में हुई है, जो बोकारो का रहने वाला बताया जा रहा है. इस घटना के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो अन्य कर्मचारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन गोलीबारी की घटना के बाद से दोनों कर्मचारी मौके से गायब हैं.

undefined

कर्मचारी योगेश महतो का शव बरामद
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही देर रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी योगेश महतो का शव बरामद कर लिया है. पुल का निर्माण मनोहरपुर के ठेकेदार महंती द्वारा कराया जा रहा है. मामला लेवी से जुड़े होने की आशंका है.

ग्रामीणों में भय का माहौल
गोली चलने की आवाज से आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों ने समझा कि नक्सली हमला हुआ है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में बाइपी पंचायत के सोमरा में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. पर यह कोई नक्सली घटना नहीं है, न ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

चाईबासा: चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बाइपी पंचायत अंतर्गत सोमरा में पुल निर्माण कार्य में जुटे कंस्ट्रक्शन साइट पर अज्ञात अपराधियों ने हमला बोल दिया. अपराधियों ने वहां गोलीबारी कर दी और गोली मारकर एक कर्मचारी की हत्या भी कर डाली.

घटनास्थल पर ही मौत

जानकारी अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने सोमरा और इचाकुटी के बीच पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ झगड़ा झंझट किया और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वाहन में लगाई आग
अपराधियों ने घटनास्थल से जाने से पूर्व घटना को नक्सली घटना देने का प्रयास भी किया. कर्मचारी को गोली मारने के बाद पुल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन और एक चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया.

दोनों कर्मचारी मौके से गायब
मृतक कर्मचारी की पहचान योगेश महतो के रूप में हुई है, जो बोकारो का रहने वाला बताया जा रहा है. इस घटना के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो अन्य कर्मचारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन गोलीबारी की घटना के बाद से दोनों कर्मचारी मौके से गायब हैं.

undefined

कर्मचारी योगेश महतो का शव बरामद
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही देर रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी योगेश महतो का शव बरामद कर लिया है. पुल का निर्माण मनोहरपुर के ठेकेदार महंती द्वारा कराया जा रहा है. मामला लेवी से जुड़े होने की आशंका है.

ग्रामीणों में भय का माहौल
गोली चलने की आवाज से आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों ने समझा कि नक्सली हमला हुआ है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में बाइपी पंचायत के सोमरा में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. पर यह कोई नक्सली घटना नहीं है, न ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


चाईबासा के आदिवासी बहुल इलाके में सैकड़ों ऐसे बुजुर्ग हैं, जो बेसहारा हैं.....जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आस में बुजुर्ग महिला पुरुष सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं...... कई कई बुजुर्गों को पेंशन आदि के लिए लगभग 5 से 6 महीने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं उसके बावजूद भी अब तक उन्हें पेंशन नसीब नहीं हो सकी है......... इन सबके बीच प्रशासनिक महमका योजना को लेकर लंबे-चौड़े दावे करने में जुटा हुआ है.....

ETA - 1 pm

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.