ETV Bharat / city

28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह, भाकपा माओवादी ने लगाए बैनर-पोस्टर

आगामी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक भाकपा माओवादी नक्सली स्मृति सप्ताह मनाएंगे. इसको लेकर उन्होंने चाईबासा के सारंडा स्थित मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड में पोस्टर और बैनर लगा दी है. उनके इस पोस्टर से इलाके में खौफ है.

Jharkhand News
भाकपा माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनायेगा नक्सली स्मृति सप्ताह
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 2:09 PM IST

चाईबासा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह मनाएगा. इसकी सूचना शुक्रवार की देर रात्रि में सारंडा स्थित मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड में पोस्टर और बैनर लगाकर दी है. इसके साथ ही बस स्टैंड में तीन बोरियों में कुछ अज्ञात समान भी रखे गए हैं. लेकिन इन बोरियों में क्या है, यह पता नहीं चल पाया है.

बस स्टैंड में लगाए गए बैनर और पोस्टर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह पूरे उत्साह से मनाने, नक्सली नेता चारू मजूमदार और कन्हाई चटर्जी को शत-शत नमन, तमाम शहीदों के अरमानों को पूरा करने, शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाने, क्रांतिकारी संघर्षशील एरिया में भारतीय सेना को उतारने का विरोध, ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी फासिस्ट भाजपा की केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने जैसी बातें लिखी गई हैं.

यहां बता दें कि नक्सलियों ने पहले भी मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड शेड में बैनर पोस्टर लगाए हैं. मीना बाजार का यह बस स्टैंड सारंडा जंगल के समीप है. इससे नक्सली जंगल रास्ते पैदल आकर रात में पोस्टर-बैनर लगाकर आसानी से निकल जाते हैं. बैनर पोस्टर लगाए जाने की सूचना के बाद किरीबुरू पुलिस ने बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है.

चाईबासा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह मनाएगा. इसकी सूचना शुक्रवार की देर रात्रि में सारंडा स्थित मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड में पोस्टर और बैनर लगाकर दी है. इसके साथ ही बस स्टैंड में तीन बोरियों में कुछ अज्ञात समान भी रखे गए हैं. लेकिन इन बोरियों में क्या है, यह पता नहीं चल पाया है.

बस स्टैंड में लगाए गए बैनर और पोस्टर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह पूरे उत्साह से मनाने, नक्सली नेता चारू मजूमदार और कन्हाई चटर्जी को शत-शत नमन, तमाम शहीदों के अरमानों को पूरा करने, शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाने, क्रांतिकारी संघर्षशील एरिया में भारतीय सेना को उतारने का विरोध, ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी फासिस्ट भाजपा की केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने जैसी बातें लिखी गई हैं.

यहां बता दें कि नक्सलियों ने पहले भी मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड शेड में बैनर पोस्टर लगाए हैं. मीना बाजार का यह बस स्टैंड सारंडा जंगल के समीप है. इससे नक्सली जंगल रास्ते पैदल आकर रात में पोस्टर-बैनर लगाकर आसानी से निकल जाते हैं. बैनर पोस्टर लगाए जाने की सूचना के बाद किरीबुरू पुलिस ने बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.