ETV Bharat / city

चक्रधरपुर के युवक की बैंगलोर में हत्या, रूममेट तो नहीं कातिल! - चाईबासा

चाईबासा जिले के चक्रधरपुर के युवक रवि विश्वकर्मा की बैंगलोर में हत्या कर दी गई है. रवि विश्वकर्मा के छोटे भाई प्रभात विश्वकर्मा ने बताया कि दो मई से रवि विश्वकर्मा ने परिजनों से बात नहीं की. वहीं हत्या के बाद से रवि के कमरे में रहने वाला साथी भी फरार है.

रवि विश्वकर्मा
author img

By

Published : May 4, 2019, 9:54 PM IST

चाईबासा: जिले के चक्रधरपुर के युवक रवि विश्वकर्मा की बैंगलोर में निर्मम हत्या हो गई है. जानकारी के अनुसार, रवि विश्वकर्मा की हत्या बैंगलोर में पत्थर से कूचकर की गई है. रवि विश्वकर्मा बैंगलोर में इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी में काम किया करता था. शनिवार की सुबह रवि का शव बैंगलोर के किराये के घर से बरामद हुआ.

चक्रधरपुर के युवक की बैंगलोर में हत्या

दो मई से नहीं हो पा रहा था संपर्क
रवि विश्वकर्मा के छोटे भाई प्रभात विश्वकर्मा ने बताया कि दो मई से रवि विश्वकर्मा ने परिजनों से बात नहीं की. जिसके बाद परिजनों ने उसके बारे में पता करने वहीं रह रहे उसके मामा को कहा. रवि के मामा बैंगलोर स्थित उसके घर पर गए पर उसके घर पर ताला लगा देखा.

मोबाइल, पर्स और अन्य सामान भी गायब
काफी देर रुकने के बाद वापस लौट गए. जब रवि के मामा उसके घर दोबारा गए तो ताला देखने पर उन्होंने थाना को सूचना दी. पुलिस रवि के घर पर पहुंचकर ताला तोड़कर देखा तो कमरे में ही उसका शव खून से लतपत मिला. रवि के सिर पर पत्थर से वार किया गया था. घटना के बाद से मृतक रवि के साथ रहने वाला सांगी जरिका फरार बताया जा रहा है. मृतक रवि विश्वकर्मा के घर से मोबाइल, पर्स और अन्य सामान भी गायब हैं.

परिजनों को शक हुआ
बात दें कि कुछ दिन पूर्व चक्रधरपुर निवासी लाल सिंह मुंडा नाम का व्यक्ति रवि विश्कर्मा, चामू मुंडा, पारीक मुंडा और सांगी जरिका युवको को लेकर बैंगलोर में काम करने गया था. सभी एक साथ ही बैंगलोर में किराये पर कमरा लेकर रहते थे, लेकिन कुछ दिन बाद काम करने के बाद लाल सिंह मुंडा और दो अन्य युवक काम छोड़कर वापस घर लौट आए. रवि के साथ सिर्फ सांगी जरिका रह रहा था. परिजनों के बार-बार फोन करने के बाद फोन नहीं उठाने पर परिजनों को शक हुआ.

ये भी पढ़ें- बाइक चोरी करने के बाद जंगल में लगाते थे ठिकाने, 10 बाइक के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस जांच में जुटी
रवि की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिजन बैंगलोर पहुंचे गए हैं. पोस्टमार्टम भी हो गया है और परिजन शव लेकर वापस आ रहे हैं. फिलहाल मौत क्यों हुई इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.

चाईबासा: जिले के चक्रधरपुर के युवक रवि विश्वकर्मा की बैंगलोर में निर्मम हत्या हो गई है. जानकारी के अनुसार, रवि विश्वकर्मा की हत्या बैंगलोर में पत्थर से कूचकर की गई है. रवि विश्वकर्मा बैंगलोर में इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी में काम किया करता था. शनिवार की सुबह रवि का शव बैंगलोर के किराये के घर से बरामद हुआ.

चक्रधरपुर के युवक की बैंगलोर में हत्या

दो मई से नहीं हो पा रहा था संपर्क
रवि विश्वकर्मा के छोटे भाई प्रभात विश्वकर्मा ने बताया कि दो मई से रवि विश्वकर्मा ने परिजनों से बात नहीं की. जिसके बाद परिजनों ने उसके बारे में पता करने वहीं रह रहे उसके मामा को कहा. रवि के मामा बैंगलोर स्थित उसके घर पर गए पर उसके घर पर ताला लगा देखा.

मोबाइल, पर्स और अन्य सामान भी गायब
काफी देर रुकने के बाद वापस लौट गए. जब रवि के मामा उसके घर दोबारा गए तो ताला देखने पर उन्होंने थाना को सूचना दी. पुलिस रवि के घर पर पहुंचकर ताला तोड़कर देखा तो कमरे में ही उसका शव खून से लतपत मिला. रवि के सिर पर पत्थर से वार किया गया था. घटना के बाद से मृतक रवि के साथ रहने वाला सांगी जरिका फरार बताया जा रहा है. मृतक रवि विश्वकर्मा के घर से मोबाइल, पर्स और अन्य सामान भी गायब हैं.

परिजनों को शक हुआ
बात दें कि कुछ दिन पूर्व चक्रधरपुर निवासी लाल सिंह मुंडा नाम का व्यक्ति रवि विश्कर्मा, चामू मुंडा, पारीक मुंडा और सांगी जरिका युवको को लेकर बैंगलोर में काम करने गया था. सभी एक साथ ही बैंगलोर में किराये पर कमरा लेकर रहते थे, लेकिन कुछ दिन बाद काम करने के बाद लाल सिंह मुंडा और दो अन्य युवक काम छोड़कर वापस घर लौट आए. रवि के साथ सिर्फ सांगी जरिका रह रहा था. परिजनों के बार-बार फोन करने के बाद फोन नहीं उठाने पर परिजनों को शक हुआ.

ये भी पढ़ें- बाइक चोरी करने के बाद जंगल में लगाते थे ठिकाने, 10 बाइक के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस जांच में जुटी
रवि की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिजन बैंगलोर पहुंचे गए हैं. पोस्टमार्टम भी हो गया है और परिजन शव लेकर वापस आ रहे हैं. फिलहाल मौत क्यों हुई इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.

Intro:note - विसुअल व बाईट FTP पर है।

चाईबासा। जिले के चक्रधरपुर के युवक रवि विश्वकर्मा की बैंगलोर में निर्मम हत्या हो गई है। जानकारी अनुसार रवि विश्वकर्मा की हत्या बैंगलोर पत्थर से कुचकर की गई है। रवि विश्वकर्मा बैंगलोर में इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी में काम किया करता था। शनिवार की सुबह रवि का शव बैंगलोर के भाड़े के घर से बरामद हुआ।




Body:रवि विश्वकर्मा के छोटे भाई प्रभात विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले 2 मई से रवि विश्वकर्मा अपने परिजनों से बात नहीं की । जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोज करने को वंही रह रहे उसके मामा को सूचना दी गई। रवि के मामा बैंगलोर स्थित उसके भाड़े के घर पर गए परंतु उसके घर पर ताला लगा देखा। काफी देर रुकने के बाद वापस लौट गए। आज सुबह जब रवि के मामा उसके घर दुबारा गए तो ताला देखने पर उन्होंने थाना को सूचना दी। पुलिस रवि के घर पर पहुंच कर ताला तोड़कर देखा तो कमरे में ही उसका शव खून से लतपत मिला। रवि के सर को पत्थर से वार किया गया था।

घटना के बाद से मृतक रवि के साथ रहने वाला सांगी जरिका फरार बताया जा रहा है। मृतक रवि के विश्वकर्मा के घर से मोबाईल, पर्स एवं अन्य सामान भी गायब है।

बात दें कि कुछ दिन पूर्व चक्रधरपुर निवासी लाल सिंह मुंडा नामक व्यक्ति रवि विश्कर्मा, चामू मुंडा, पारीक मुंडा व सांगी जरिका युवको को लेकर बैंगलोर में काम करने गया था। सभी एक साथ ही बैंगलोर में भाड़े पर कमरा लेकर रहते थे लेकिन कुछ दिन बाद काम करने के बाद लाल सिंह मुंडा व 2 अन्य युवक काम छोड़ कर वापस घर लौट आए। रवि के साथ सिर्फ सांगी जरिका रह रहा था। परिजनों के बार बार फोन करने के बाद फोन नही उठाने पर परिजनों को शक हुआ ।






Conclusion:रवि की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिजन बैंगलोर के लिए निकल गया हैं। जानकारी अनुसार रवि के परिजन बैंगलोर पहुंच गए हैं और पोस्टमार्टम भी हो गया है। परिजन शव लेकर निकल चुके हैं।
byte 1- मृतक का छोटा भाई - प्रभात विश्वकर्मा

jh_wes_murder in banglore_ visual 1
jh_wes_murder in banglore_byte 1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.