चाईबासा: जिले के चक्रधरपुर के युवक रवि विश्वकर्मा की बैंगलोर में निर्मम हत्या हो गई है. जानकारी के अनुसार, रवि विश्वकर्मा की हत्या बैंगलोर में पत्थर से कूचकर की गई है. रवि विश्वकर्मा बैंगलोर में इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी में काम किया करता था. शनिवार की सुबह रवि का शव बैंगलोर के किराये के घर से बरामद हुआ.
दो मई से नहीं हो पा रहा था संपर्क
रवि विश्वकर्मा के छोटे भाई प्रभात विश्वकर्मा ने बताया कि दो मई से रवि विश्वकर्मा ने परिजनों से बात नहीं की. जिसके बाद परिजनों ने उसके बारे में पता करने वहीं रह रहे उसके मामा को कहा. रवि के मामा बैंगलोर स्थित उसके घर पर गए पर उसके घर पर ताला लगा देखा.
मोबाइल, पर्स और अन्य सामान भी गायब
काफी देर रुकने के बाद वापस लौट गए. जब रवि के मामा उसके घर दोबारा गए तो ताला देखने पर उन्होंने थाना को सूचना दी. पुलिस रवि के घर पर पहुंचकर ताला तोड़कर देखा तो कमरे में ही उसका शव खून से लतपत मिला. रवि के सिर पर पत्थर से वार किया गया था. घटना के बाद से मृतक रवि के साथ रहने वाला सांगी जरिका फरार बताया जा रहा है. मृतक रवि विश्वकर्मा के घर से मोबाइल, पर्स और अन्य सामान भी गायब हैं.
परिजनों को शक हुआ
बात दें कि कुछ दिन पूर्व चक्रधरपुर निवासी लाल सिंह मुंडा नाम का व्यक्ति रवि विश्कर्मा, चामू मुंडा, पारीक मुंडा और सांगी जरिका युवको को लेकर बैंगलोर में काम करने गया था. सभी एक साथ ही बैंगलोर में किराये पर कमरा लेकर रहते थे, लेकिन कुछ दिन बाद काम करने के बाद लाल सिंह मुंडा और दो अन्य युवक काम छोड़कर वापस घर लौट आए. रवि के साथ सिर्फ सांगी जरिका रह रहा था. परिजनों के बार-बार फोन करने के बाद फोन नहीं उठाने पर परिजनों को शक हुआ.
ये भी पढ़ें- बाइक चोरी करने के बाद जंगल में लगाते थे ठिकाने, 10 बाइक के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस जांच में जुटी
रवि की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिजन बैंगलोर पहुंचे गए हैं. पोस्टमार्टम भी हो गया है और परिजन शव लेकर वापस आ रहे हैं. फिलहाल मौत क्यों हुई इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.