ETV Bharat / city

बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने पर चाईबासा सदर अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड 2020, राज्य में मिला दूसरा स्थान - West Singhbhum DC Arwa Rajkamal

चाईबासा के सभी गणमान्य नागरिक और प्रशासन के लिए गर्व की बात है भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध के लिए प्रदान किया जाने वाला कायाकल्प अवार्ड 2020 के तहत पूरे झारखंड राज्य में जिले का सदर अस्पताल चाईबासा दूसरे स्थान पर काबिज हुआ है. कुछ ही कम अंक और तकनीकी कारणों से प्रथम स्थान प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में हम लोग प्रथम स्थान अवश्य प्राप्त करेंगे.

Chaibasa Sadar Hospital Rejuvenation Award 2020
चाईबासा सदर अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:00 PM IST

चाईबासा: भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रदान किए जाने वाला कायाकल्प अवार्ड 2020 के तहत झारखंड के चाईबासा सदर अस्पताल दूसरे स्थान पर है. कायाकल्प अवार्ड 2020 से चाईबासा सदर अस्पताल कुछ अंकों और तकनीकी कारणों से प्रथम स्थान छूट गया है. इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्ग में अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर सहित 4 अस्पताल और जिला स्तरीय वर्ग में चार स्वास्थ्य केंद्र पुरस्कृत किए गए हैं.

पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जिले के सभी गणमान्य नागरिक और प्रशासन के लिए गर्व की बात है भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध के लिए प्रदान किया जाने वाला कायाकल्प अवार्ड 2020 के तहत पूरे झारखंड राज्य में जिले का सदर अस्पताल चाईबासा दूसरे स्थान पर काबिज हुआ है और कुछ ही कम अंक एवं तकनीकी कारणों से प्रथम स्थान प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में हम लोग प्रथम स्थान अवश्य प्राप्त करेंगे.

उपायुक्त ने बताया कि पूरे राज्य में कुल मिलाकर संख्या के आधार पर बात करेंगे तो राज्य में सर्वाधिक संख्या में पुरस्कार इस जिला को प्राप्त हुआ है. जिसमें विशेषकर जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्ग में जिला के सर्वाधिक चार केंद्र यथा अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर, कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर को 1-1 लाख की राशि सराहना पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुआ है तथा इसी तरह डिस्ट्रिक्ट कैटोगरी अवार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जराईकेला, कड़ीमाटी एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परंपरा और नकटी को भी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं तथा कुल 11 लाख की पुरस्कार राशि एक सराहना के रूप में जिले के 9 केंद्रों को प्राप्त हुआ है.

उपायुक्त के द्वारा आगे बताया गया कि अगर पिछले साल देखें तो केवल दो कैटोगरी में जिले के दो स्वास्थ्य केंद्र यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जराईकेला को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ था, लेकिन इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 09 हो गई है और मैं उम्मीद करूंगा कि इसी रफ्तार में स्वास्थ्य सुविधाएं में और ज्यादा सुधार आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा तथा पूरे राज्य में स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में मॉडल डिस्ट्रिक्ट के रूप में आगे रहेंगे.

ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने किया श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना, कहा- रखा जाएगा मजदूरों का ख्याल



उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि इस कार्य में जिस टीम के द्वारा कार्य किया गया है जिसमें क्षेत्र की सांसद तथा जिले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के विधायकगण, जिले के उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य एजाज अनवर, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सिविल सर्जन ओम प्रकाश गुप्ता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-कायाकल्प के जिला के नोडल पदाधिकारी साहिर पॉल सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी, अनुबंधकर्मी के सामूहिक प्रयासों इस जिला का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार एक पहचान है लेकिन जब तक सेवा लेने वाली हमारी जनता अपने मुंह से नहीं बोलेगी कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आया है तब तक हम सभी को और मेहनत करने की जरूरत है.

उपायुक्त ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मैं यह कहना चाहता हूं कि अभी "स्टेट ऑफ द आर्ट" एक आईसीयू भी इस जिला में बनने वाला है तथा उसके लिए भी कार्य काफी तेज गति से चल रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले 6 महीना के बाद जब इस जिला में देखेंगे तो एक अच्छा आईसीयू की व्यवस्था दो केंद्र पर एक चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल तथा दूसरा सदर अस्पताल चाईबासा उपलब्ध रहेगा. ताकि जिले में होने वाले किसी भी प्रकार के सड़क दुर्घटना या किसी भी अन्य विषम परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति का जान को बचाने में हम लोग आगे रहें. उपायुक्त के द्वारा जानकारी देने की क्रम में बताया गया कि जिले के स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों, समस्त जनप्रतिनिधि गण, सहयोग करने वाले सभी मीडिया कर्मियों को और यहां के गणमान्य नागरिकों को मैं हार्दिक बधाई भी देना चाहता हूं और उम्मीद भी करूंगा कि इसी सहयोग से आने वाले वर्ष में हम लोग और आगे बढ़ कर और कई सारे पुरस्कार जीतेंगे.

चाईबासा: भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रदान किए जाने वाला कायाकल्प अवार्ड 2020 के तहत झारखंड के चाईबासा सदर अस्पताल दूसरे स्थान पर है. कायाकल्प अवार्ड 2020 से चाईबासा सदर अस्पताल कुछ अंकों और तकनीकी कारणों से प्रथम स्थान छूट गया है. इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्ग में अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर सहित 4 अस्पताल और जिला स्तरीय वर्ग में चार स्वास्थ्य केंद्र पुरस्कृत किए गए हैं.

पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जिले के सभी गणमान्य नागरिक और प्रशासन के लिए गर्व की बात है भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध के लिए प्रदान किया जाने वाला कायाकल्प अवार्ड 2020 के तहत पूरे झारखंड राज्य में जिले का सदर अस्पताल चाईबासा दूसरे स्थान पर काबिज हुआ है और कुछ ही कम अंक एवं तकनीकी कारणों से प्रथम स्थान प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में हम लोग प्रथम स्थान अवश्य प्राप्त करेंगे.

उपायुक्त ने बताया कि पूरे राज्य में कुल मिलाकर संख्या के आधार पर बात करेंगे तो राज्य में सर्वाधिक संख्या में पुरस्कार इस जिला को प्राप्त हुआ है. जिसमें विशेषकर जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्ग में जिला के सर्वाधिक चार केंद्र यथा अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर, कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर को 1-1 लाख की राशि सराहना पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुआ है तथा इसी तरह डिस्ट्रिक्ट कैटोगरी अवार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जराईकेला, कड़ीमाटी एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परंपरा और नकटी को भी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं तथा कुल 11 लाख की पुरस्कार राशि एक सराहना के रूप में जिले के 9 केंद्रों को प्राप्त हुआ है.

उपायुक्त के द्वारा आगे बताया गया कि अगर पिछले साल देखें तो केवल दो कैटोगरी में जिले के दो स्वास्थ्य केंद्र यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जराईकेला को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ था, लेकिन इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 09 हो गई है और मैं उम्मीद करूंगा कि इसी रफ्तार में स्वास्थ्य सुविधाएं में और ज्यादा सुधार आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा तथा पूरे राज्य में स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में मॉडल डिस्ट्रिक्ट के रूप में आगे रहेंगे.

ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने किया श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना, कहा- रखा जाएगा मजदूरों का ख्याल



उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि इस कार्य में जिस टीम के द्वारा कार्य किया गया है जिसमें क्षेत्र की सांसद तथा जिले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के विधायकगण, जिले के उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य एजाज अनवर, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सिविल सर्जन ओम प्रकाश गुप्ता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-कायाकल्प के जिला के नोडल पदाधिकारी साहिर पॉल सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी, अनुबंधकर्मी के सामूहिक प्रयासों इस जिला का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार एक पहचान है लेकिन जब तक सेवा लेने वाली हमारी जनता अपने मुंह से नहीं बोलेगी कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आया है तब तक हम सभी को और मेहनत करने की जरूरत है.

उपायुक्त ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मैं यह कहना चाहता हूं कि अभी "स्टेट ऑफ द आर्ट" एक आईसीयू भी इस जिला में बनने वाला है तथा उसके लिए भी कार्य काफी तेज गति से चल रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले 6 महीना के बाद जब इस जिला में देखेंगे तो एक अच्छा आईसीयू की व्यवस्था दो केंद्र पर एक चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल तथा दूसरा सदर अस्पताल चाईबासा उपलब्ध रहेगा. ताकि जिले में होने वाले किसी भी प्रकार के सड़क दुर्घटना या किसी भी अन्य विषम परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति का जान को बचाने में हम लोग आगे रहें. उपायुक्त के द्वारा जानकारी देने की क्रम में बताया गया कि जिले के स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों, समस्त जनप्रतिनिधि गण, सहयोग करने वाले सभी मीडिया कर्मियों को और यहां के गणमान्य नागरिकों को मैं हार्दिक बधाई भी देना चाहता हूं और उम्मीद भी करूंगा कि इसी सहयोग से आने वाले वर्ष में हम लोग और आगे बढ़ कर और कई सारे पुरस्कार जीतेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.